
Bigg Boss 18: कशिश कपूर ने वीडियो शेयर कर मांगी माफी, कहा- मैं उसके लिए बहुत शर्मिंदा हूं
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कशिश माफी मांगती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, कशिश ने वीडियो में ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले और शो के विनर पर अपने थॉट्स भी शेयर किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कशिश ने क्या कहा और किस बात की माफी मांगी है?
कशिश ने वीडियो में कहा, ‘रजत दलाल का तीसरे नंबर पर एविक्ट होना बहुत शॉकिंग था पर ठीक है। अब जिसके तकदीर में जो लिखा है उसे वो मिला। हम तकदीर बदल नहीं सकते तो हमें जो भी रिजल्ट आया उसे एक्सेप्ट कर लेना चाहिए।'
कशिश ने आगे कहा, ‘विवियन दूसरे नंबर पर था। उसको मैं बहुत सारी बधाई देना चाहती हूं। करण ने शो जीत गया। मैं करण को पर्सनली पसंद नहीं करती हूं पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, अगर कोई जीतता है तो हमें उसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। करण और उसकी टीम को मैं बहुत सारी बधाई देना चाहती हूं।’
कशिश ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, ‘मेरी बिग बॉस की जर्नी जैसी भी थी अच्छी थी। हां, मुझे पता है मेरी बहुत सारी चीजें आपको बिल्कुल पसंद नहीं आई होंगी। मैंने बहुत बकवास करी होगी बहुत जगह और उसके लिए मैं काफी शर्मिंदा हूं। मैं कोशिश करूंगी की आगे मुझसे वो सारी चीजें न हो। मैं और बेहतर बन सकूं। तो गाइज जो भूल चूक हुई वो माफ करते हैं। बिग बॉस खत्म हो गया है तो बिग बॉस की बातें खत्म करते हैं। ’
ये भी पढ़ें: सिकंदर के शूटिंग सेट से लीक हुआ यह वीडियो, रेलवे स्टेशन पर सलमान खान का राउडी अवतारGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान