Bigg Boss 18: करणवीर की एक गलती ने किया सब चौपट? फैंस को नहीं मिलेगा यह मोस्ट अवेटेड क्लैश!
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा का झगड़ा इस सीजन की हाइलाइट रहा। दर्शकों ने इस क्लैश को खूब एन्जॉय किया। क्योंकि 'खतरों के खिलाड़ी' के विनर करणवीर के अलावा दूसरे छोर पर विवियन डीसेना भी शानदार गेम दिखा रहे थे, ऐसे में फैंस मानने लगे कि उन्हें जल्द ही करणवीर और विवियन की टक्कर देखने को मिलेगी। शायद मेकर्स भी इन दोनों को दमदार खिलाड़ी मानकर चल रहे थे इसलिए फोकस इन दोनों पर बना हुआ था, लेकि अब समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।
पब्लिक को नहीं देखने मिलेगा यह तगड़ा क्लैश?
ऐसा लगता है कि करणवीर मेहरा लॉस्ट हो गए हैं। वजह है अविनाश का बैकफुट पर आ जाना और उन्हें एंटरटेन नहीं करना। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने इस बारे में लिखा, "विवियन डीसेना वर्सेज करणवीर नहीं होने वाला है, क्योंकि ऐसा लगता है जैसे करणवीर के पास घर में सिर्फ एक ही दुश्मन है, और वह है अविनाश। करणवीर मेहरा ने खुद कहा है कि वो सिर्फ उससे ही लड़ेगा।" लेकिन अगर ऐसा है भी तो फिर चीजें गड़बड़ कहां पर हुईं?
करणवीर को जल्द बदलनी होगी अपनी रणनीति
दरअसल अविनाश ने करणवीर को छेड़ना बंद कर दिया है, तो ऐसे में करणवीर ने खुद यह बात मानी है कि उसे चीजें समझ नहीं आ रहीं और उसका पूरा गेम प्लान ही अविनाश पर था। जाहिर है कि विवियन डीसेना घर में हर किसी के साथ इंगेज होने की कोशिश में रहते हैं जबकि करणवीर सिर्फ एक शख्स को टारगेट लेकर चल रहे थे, जिसके हटने के बाद अब खुद को दिशाहीन महसूस कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या करणवीर मेहरा गेम में कमबैक कर पाएंगे या नहीं।
गेम में लगातार टिका हुआ है यह स्टार कंटेस्टेंट
बिग बॉस तक ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "अब मेकर्स को अपना फोकस विवियन बनाम रजत दलाल वाले झगड़े पर करना चाहिए।" दरअसल विवियन डीसेना अभी भी सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बने हुए हैं। सोशल मीडिया सर्वे से लेकर बाकी हर जगह पर उनका नाम छाया हुआ है और कोई उन्हें बिग बॉस का तो कोई उन्हें पब्लिक का लाडला बता रहा है। लेकिन क्या विवियन डीसेना इस सीजन के विजेता का खिताब अपने नाम कर पाएंगे? जाहिर है कि इस सवाल का जवाब मिलने में अभी काफी वक्त बाकी है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय? पब्लिक ने मेकर्स पर लगाया यह आरोपHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !