Bigg Boss 18: टॉर्चर टास्क में करणवीर को याद आएंगी मम्मी, विवियन डीसेना करेंगे इस बात पर घमासान

Bigg Boss 18: टॉर्चर टास्क में करणवीर को याद आएंगी मम्मी, विवियन डीसेना करेंगे इस बात पर घमासान

1 month ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को घर के अंदर फुल ऑन एक्शन देखने को मिलेगा। करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच सफाई करने की बात पर जोरदार झगड़ा होगा। इसके अलावा बिग बॉस घर के अंदर इस सीजन का टॉर्चर टास्क करवाएंगे जिसमें करणवीर मेहरा और अविनाश को मम्मी याद आ जाएंगी। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि करणवीर मेहरा झगड़े में विवियन डीसेना से कहेंगे कि जब आप टाइम गॉड बने थे तब आपने रूल बना दिया कि टाइम गॉड को अलाउड ही नहीं है काम करना।

विवियन और करणवीर में हुआ झगड़ा

विवियन डीसेना ने इस बात को मजाक में उड़ाते हुए कहा- एक ही कैसेट है तू, ए और बी को पलट-पलटकर क्यों बजा रहा है? लेकिन करणवीर अपनी बात पर अड़े रहे और चिल्लाते हुए कहा कि अलाउड ही नहीं है यह किसने कहा। विवियन डीसेना वहीं अपनी सधी हुई आवाज में बोले- कर ले बर्तन मैं कह रहा हूं। करणवीर मेहरा ने कहा कि मैं बहुत अच्छे से करता हूं। बहुत अच्छे से करता हूं गंदगी साफ। चमका डालूंगा एकदम। जहां एक तरफ टाइम गॉड के काम ना करने की बात पर झगड़ा हुआ, वहीं दूसरी तरफ टॉर्चर टास्क में खिलाड़ियों को मम्मी याद आ गई।

टाइम गॉड टास्क के लिए टॉर्चर

नए प्रोमो वीडियो में लड़कों को टाइम गॉड बनने से रोकने के लिए लड़कियां हदें पार करती नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ अविनाश के शरीर पर लाल मिर्च और सॉस रगड़े जाने से लेकर उन्हें वैक्सिंग तक कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ चाहत पांडे ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से विवियन डीसेना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। चाहत पांडे विवियन डीसेना का कॉफी मग और उनका बाकी पसंदीदा सामान उठा लाईं और क्विट ना करने पर उसे तोड़ने की धमकी देने लगीं। इस बात पर विवियन ने कहा कि अगर यह तोड़ा तो मैं सब कुछ तोड़ डालूंगा।

विवियन ने दी चाहत को धमकी

जब चाहत इसके बाद भी सामान तोड़ने की धमकी देती रहीं तो विवियन डीसेना ने दिमाग चलाया और कहा कि अगर यह तोड़ा तो अगली बार मैं राशन के लिए खुद को चुनूंगा। एक तरफ जहां चुम दरंग और बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स ने अविनाश की चीखें निकलवा दीं, वहीं दूसरी तरफ वैक्सिंग के दौरान करणवीर मेहरा की चीखें निकल गईं। नए प्रोमो वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने जहां लिखा है कि करणवीर विवियन जैसे खिलाड़ियों को नाश्ते में खाने का माद्दा रखता है तो वहीं दूसरे ने उनके मम्मी-मम्मी चिल्लाने का मजाक उड़ाया।

ये भी पढ़ें: आर्यन खान के डायरेक्टर बनने पर करण जौहर ने दी बधाई, कंगना रनौत ने लिखा- अच्छी बात है कि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More