Bigg Boss 18: करणवीर ने की इन खिलाड़ियों की घोर बेइज्जती, फिर विवियन डीसेना ने दिया करारा जवाब

Bigg Boss 18: करणवीर ने की इन खिलाड़ियों की घोर बेइज्जती, फिर विवियन डीसेना ने दिया करारा जवाब

1 month ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का यह 'वीकेंड का वार' फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। दिवाली स्पेशल एपिसोड में सलमान खान घर के अंदर कुछ तोहफे भिजवाएंगे और ये गिफ्ट खिलाड़ियों को एक दूसरे को देने होंगे। लेकिन क्योंकि गिफ्ट बिग बॉस हाउस में जाने हैं तो ये साधारण गिफ्ट नहीं होंगे, बल्कि इन तोहफों के बहाने से खिलाड़ियों को एक दूसरे पर कीचड़ उछालने और नफरत निकालने का बहाना मिल जाएगा। सभी खिलाड़ी एक दूसरे को तोहफे देते नजर आ रहे हैं लेकिन रजत दलाल और करणवीर मेहरा की वजह से घर के अंदर तूफान आता दिखाई पड़ रहा है।

रजत दलाल ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

जब रजत दलाल से पूछा गया कि वो किसे दिमाग का तोहफा देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, "मैं यह तोहफा देना चाहूंगा तांडवगढ़ की राजमाता को। एक इंसान के चक्कर में बाकी सबको भूल जाती हैं।" रजत दलाल ने कहा कि कहीं से कहीं तक कोई तुक नहीं करता है इनकी बातों का। रजत दलाल की बातें सुनकर बिग बॉस कंटेस्टेंट मुस्कुराती नजर आईं। लेकिन इसके बाद करणवीर मेहरा को इसी गेम का हिस्सा बनाया गया और उनसे पूछा गया कि वो किस खिलाड़ी को घर से बेघर करना चाहेंगे।

करणवीर मेहरा ने की इन सबकी बेइज्जती

करणवीर मेहरा ने एक दो नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों का नाम लिया और उनके पुतलों को लात मारकर दूर फेंक दिया। उन्होंने एलीस और ईशा के पुतलों को लात मारकर दूर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने अविनाश मिश्रा का पुतला उठाया और कहा, "इसकी तो जरूरत पड़ेगी नहीं यहां पर।" करणवीर ने अविनाश के पुतले को भी लात मारकर दूर फेंक दिया। इसके बाद करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना का पुतला उठा लिया और उसे लात मारकर दूर फेंकते हुए कहा- जाना तो इसे भी पड़ेगा।

विवियन डीसेना ने दिया करणवीर को जवाब

लेकिन फिर विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा को ऐसा जवाब दिया कि उनका मुंह उतर गया। विवियन डीसेना ने कहा, "सर ये पूरे कॉम्पटिशन में रहेगा कैसे अगर मैं नहीं रहूंगा इसके साथ तो। क्योंकि दो ही तो काम करता है, एक इन्सपिरेशन लेता है और दूसरा जलता है मुझसे। यह सुनकर करणवीर मेहरा का चेहरा उतर गया। इतना ही नहीं इस वीकेंड का वार में सलमान खान दर्शकों को इस हफ्ते के उन दो वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों से भी मिलवाएंगे जो इस सीजन का रुख बदलकर रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : विवियन डीसेना ने करण वीर पर फेंका कीचड़, जानें फिर एक्टर ने क्या किया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More