Bigg Boss 18: फिर चर्चा में करणवीर और चुम, बाथरूम वाली किस के हो रहे चर्चे
2 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में दर्शकों को फिर एक बार रोमांच और रोमांस का कॉकटेल मिला। एपिसोड की शुरुआत हुई करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की बातचीत के साथ, जिसके आगे आने वाले वक्त में कई तरह के नतीजे देखने को मिल सकती हैं। लेकिन दर्शकों का ध्यान खींचा बाथरूम की सफाई वाले टास्क के दौरान कणवीर मेहरा और चुम दरंग के उस किस ने जो दोनों की लव स्टोरी को आगे बढ़ाती दिखाई पड़ रही है। बिग बॉस के इस सीजन में करणवीर मेहरा और चुम दरंग अपने रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके इस किस ने पब्लिक को गॉसिप्स की वजह दे ही है।
सोशल मीडिया पर हुए किस के चर्चे
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "सफाई करते-करते, सच में?"। वहीं एक यूजर ने इस बारे में हंसते हुए इमोजी बनाते हुए पोस्ट किया, "आखिरी हफ्ते चल रहे हैं और जहां बाकी खिलाड़ियों की हालत खराब है वहीं करणवीर और चुम दरंग के अलग ही मजे चल रहे हैं।" एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "अच्छा हुआ कि चुम ने साफ कर दिया कि चिन पर किस हुई थी। वरना ये लोग बेवजह बात को कुछ और ही एंगल दे देते।" इसी तरह कमेंट सेक्शन में ढेरों लोग इस रिश्ते को सपोर्ट करते और हेटर्स को जवाब देते नजर आए।
बाथरूम में चुम और करण की किस
बता दें कि करणवीर मेहरा और चुम दरंग को बाथरूम की सफाई का काम दिया गया था और दोनों काम में लगे हुए थे जब अचानक एग्जॉस्ट फैन बंद हो गया। चुम दरंग ने अपने जाने-पहचाने मजाकिया अंदाज में कहा, "मेकर्स ने फैन क्यों बंद कर दिया है?" करणवीर मेहरा ने जवाब दिया, "पता नहीं।" दोनों के बीच हंसी मजाक शुरू हो गया और दर्शकों को मिला हंसने-गुदगुदाने का मौका। बाद में बेडरूम में शिल्पा शिरोदकर के साथ बातचीत में चुम दरंग ने एक मजेदार किस्सा सुनाया और कहा, "अभी करण और हम, दोनों बाथरूम साफ कर रहे थे तो एग्जॉस्ट बंद हो गया। इरिटेटिंग है ना?"
श्रुतिका और शिल्पा से हुई यह बातचीत
बातचीत के दौरान चुम दरंग ने कहा, "बाथरूम साफ करने घुसे हैं ना। हम लोग क्या बात करेंगे अंदर?" बात आगे बढ़ी तो श्रुतिका अर्जुन ने सवाल किया, "आज उसका बर्थडे है तो इन्होंने एग्जॉस्ट फैन बंद कर दिया। अभी तू समझ रही है क्यों?" हंसते हुए श्रुतिका ने पूछा- तूने कुछ बर्थडे पप्पी दिया? जिसके जवाब में चुम दरंग ने जवाब दिया, "हां यहां पर दिया। वहां पर भी दिया।" जिसके बाद बात को आगे बढ़ाते हुए शिल्पा शिरोदकर ने भी पूछ लिया, "बाथरूम में देने की क्या जरूरत थी?" जिसके जवाब में श्रुतिका ने चुम की टांग खींची और कहा- वो वाली पप्पी।
ये भी पढ़ें: कृति सैनन ने दिया अपने बॉयफ्रेंड को धोखा? सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह पोस्ट