Bigg Boss 18: करणवीर पर लगा चोरी का आरोप, एक्टर ने घरवालों को दे डाला खुला चैलेंज
2 months ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में अविनाश और करणवीर के बीच झगड़ा बढ़ता चला जा रहा है। एक नए प्रोमो वीडियो में फिर एक बार दोनों को एक दूसरे का सामना करते देखा जा सकता है। दरअसल अविनाश ने करणवीर पर अप्रत्यक्ष रूप से चोरी का आरोप लगा दिया जिसके बाद करण भड़क गए। उन्होंने कहा कि मुझे जो चाहिए होता है सामने से लेता हूं। बात बढ़ी तो करणवीर ने अविनाश को चुनौती भी दे डाली कि अगर किसी ने उनके सामान को हाथ लगाने की भी कोशिश की तो वह उसका हाथ उखाड़कर फेंक देंगे।
अविनाश ने लगा दिया चोरी का आरोप
असल में यह सारी बहस शुरू हुई कॉफी की चोरी से, जिसके बारे में यह दोनों को नहीं पता कि किसने चुराई है। जब करणवीर कसरत कर रहे थे तब वहीं से गुजर रहे अविनाश ने बिना करणवीर का नाम लिए इशारों में कहा कि किसी ने कॉफी चुरा ली है मेरी। करणवीर फौरन समझ गए कि बात भले ही उनसे नहीं कही गई है लेकिन अविनाश का इशारा उनकी तरफ ही है। करणवीर ने तपाक से जवाब दिया, "मैं सामने से लेने वालों में से हूं, चोरी करने की जरूरत नहीं है मुझे।"
अविनाश और करणवीर में हुआ झगड़ा
करणवीर ने अविनाश से कहा कि जब उन्हें कॉफी पीनी होगी तो वह सामने से ले लेंगे। अविनाश ने मौके का फायदा उठाते हुए करणवीर को और प्रवोक करना शुरू कर दिया और बड़े शांत अंदाज में कहा- अरे आप चिढ़ क्यों रहे हैं। कंधे पर टॉवल लिए खड़े अविनाश को इस तरह रिलैक्स देखकर करणवीर का पारा और चढ़ गया और उन्होंने कहा- चोर के घर चोरी कोई चोरी होती है। तब अविनाश भी फॉर्म में आ गए और उन्होंने करणीर को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।
करणवीर का अविनाश को खुला चैलेंज
अविनाश ने कहा- मैं आकर तुम्हारी अलमारी दाएं-बाएं कर दूं तो चलेगा ना? इसके बाद करणवीर मेहरा और बिदक गए और कहा, "कोई मेरा पर्सनल सामान हाथ लगाते हुए दिख गया, तो मैं उखाड़कर फेंक दूंगा उसका हाथ।" करणवीर मेहरा को इस तरह एग्रेसिव देखकर फैंस काफी खुश दिखे। एक यूजर ने लिखा- अब आए ननद मेहरा फॉर्म में। बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने करणवीर मेहरा को उनकी हरकतों की वजह से ननदवीर मेहरा का टैग दिया था जिसे लेकर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई।
ये भी पढ़ें: शाहरुख, सलमान, आमिर के साथ काम कर चुकी इस एक्ट्रेस को देख घूमा सिर, आप पहचान पाए?