Bigg Boss 18: अविनाश को चुभ गई करण की यह बात, वीकेंड का वार में आई मारपीट की नौबत
2 months ago | 5 Views
Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ एक्शन रहने वाला है। एक तरफ जहां सलमान खान के सामने पारस और विवियन डीसेना आपस में भिड़ेंगे वहीं दूसरी तरफ करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा का भी झगड़ा फैंस को देखने मिलेगा। दरअसल लाफ्टर शेफ की कास्ट बिग बॉस हाउस में दाखिल होगी और कृष्णा -सुदेश और विकी-अंकिता की मौजूदगी में एक टास्क करवाया जाएगा जिस दौरान अविनाश और करणवीर आपस में भिड़ पड़ेंगे।
फुल ऑफ एक्शन होगा यह वीकेंड का वार
दरअसल खिलाड़ियों को हर कंटेस्टेंट की क्वालिटीज के आधार पर एक टैको बेल बनाना था। करणवीर मेहरा जब टैको बनाने जा रहे थे तब विकी जैन ने मजे लेते हुए कहा कि करण एक ही इंसान का टैको बना सकता है मुझे लगता है। उस शख्स का नाम है अविनाश। जब करणवीर टैको बनाने जा रहे थे तब अविनाश ने तंज कसते हुए कहा कि जो भी बना रहा है उसमें थोड़ा ओपिनियन जरूर डाल देना। बेवकूफ ब्रॉकली और कड़वा करेला डालकर जब करणवीर ने यह टैको बेल तैयार कर दिया उसके बाद असली झगड़ा शुरू हुआ।
लाफ्टर टास्क के दौरान हुई तगड़ी टक्कर
असल में करणवीर ने अविनाश को यह टैको बेल खाने के लिए वहां सबके सामने बुलाया तब अविनाश ने एक और बार तंज कसा और कहा- कभी तो कोई काम पूरा कर ले। यहां आकर देना होता है। इस पर करणवीर ने कहा कि वो उनसे सीनियर हैं। उन्होंने कहा कि जितनी तूने बनाई नहीं उतनी चीजें मैं बिगाड़कर आया हूं बाहर। इसके बाद करणवीर ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद अविनाश बुरी तरह भड़क गए। करणवीर ने कहा- तू टेंशन मत ले, सब ठीक हो जाएगा। पापा आ जाएगा। बिलकुल टेंशन मत लो।
अविनाश को चुभ गई करण की यह बात
करणवीर ने अविनाश से कहा कि रायपुर के जिस स्कूल में पढ़ा है ना तू, उसके प्रिंसिपल की नौकरी मैंने लगवाई थी। याद रखना। ये बातें सुनकर अविनाश भड़क गए और कहा- मेरी फैमिली को इनवॉल्व करेगा। दायरा तोड़ेगा तो मैं तोड़ दूंगा। मैं नहीं देखूंगा कि सामने कौन है। अविनाश ने कहा कि अगर मैं तुझे बोलूंगा कि मैं तेरा बाप हूं तो तुझे अच्छा लगेगा। इस पर करणवीर ने कहा कि बोल ना। तब अविनाश और भड़क गए कि तू सुन सकता होगा लेकिन मेरी ये सीख नहीं है कि मैं अपने घरवालों के बारे में यह सब सुन सकूं।
ये भी पढ़ें: जब च्यूइंग गम ने बदली अमिताभ की किस्मत, बोले- आज तक नहीं मिला इस सवाल का जवाब