बिग बॉस 18: सौरभ द्विवेदी के सवालों पर इमोशनल हुए करण वीर मेहरा, कहा- दो लोगों की जिंदगी में...
14 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 का शो इस वक्त काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। शो की शुरुआत में जहां कई कंटेस्टेंट काफी खुलकर खेल रहे थे, वहीं अब वो फीके नजर आ रहे हैं। तो कई घर वालों का गेम अब सामने आ रहा है। ऐसे में अब शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी घर में कई सदस्य नॉमिनेशन की लिस्ट में आ चुके हैं। ऐसे में हर वीकेंड का वार पर शो में कई नामी सेलेब्स पहुंच रहे हैं। इस बार शो पर लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी भी कंटेस्टेंट से मिलने पहुंचे। इसी बीच अब शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो करण वीर मेहरा से उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
रिश्ते पर उठे सवाल
बिग बॉस 18 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सौरभ द्विवेदी, करण वीर मेहरा से काफी गंभीर सवाल करते नजर आ रहे हैं। सौरभ, करण से कहते हैं, 'लाइफ में सब अनफेयर हुआ है मेरे साथ।' इस पर करण ने कहा, '21 साल, यहां तक पहुंचते-पहुंचते काफी टाइम लग गया।' इसके बाद सौरभ कहते हैं, 'रिलेशन आपके वर्कआउट नहीं हुए। आपको टॉक्सिक बताया जाता है।' इस पर करण कहते हैं, 'तकलीफ इस बात की होती है कि दो लोगों की जिंदगी में न होता तो सही रहता।' सौरभ आपनी एक्स वाइफ की बात कर रहे हैं। इस पर करण ने हां कहा।
एल्कोहल में शांति तलाशने लगे...
इसके बाद सौरभ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए करण से पूछते हैं, 'एल्कोहल में शांति तलाशने लगे?' करण बोले, 'एक वक्त ऐसा आया था जब मैं एल्कोहलिक हो गया था। एक से डेढ़ साल तक तो था मैं कुछ करने को नहीं था तो बस पीते-पीते घर का रहा गया था।' ये बात कहते हुए करण काफी इमोशनल भी नजर आए। इसके अलावा सौरभ ने रजत दलाल, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चाहत पांडे से भी बात की।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में आ रही हैं सुरों की मल्लिका, वीकेंड का वार में लगेगा गानों का तड़का, नाम जानकर होंगे खुश
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # करणवीरमेहरा