Bigg Boss 18: काम्या पंजाबी ने ईशा सिंह के झूठ पर पूछा सवाल, लोग बोले- कैमरे के बिना ऐसी औरतें…
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में अगला टाइम गॉड चुनने को लेकर टास्क हुआ। इस टास्क के दौरान ईशा और करणवीर मेहरा के बीच बहस हो जाती है। ईशा करण की तरफ देखते हुए उनसे कहती हैं आइए यहां (अपने पैरों के पास इशारा करते हुए) बैठिए आकर। इसपर करणवीर कहते हैं कि फिर मैं आ जाउंगा, तो फिर डर जाएगी तू। कहेगी चीप मैन, चीप मैन। फिर ईशा कहती हैं कि आप वैसे भी चीप ही हैं। ईशा अपनी ये बात रजत और अविनाश को बताती हैं, लेकिन इस बात को पूरी तरह घुमाकर वो रजत और करण को बताती हैं। अब ईशा की इस हरकत पर काम्या पंजाबी ने रिएक्ट किया है।
ईशा ने ऐसे घुमाई बात
ईशा जब अविनाश और रजत को इस बातचीत के बारे में बातती हैं तो वो कहती हैं कि करण ने उस टाइम मेरे से कहा कि मैं आपके पास आकर बैठ जाउं, फिर मैं बहुत चीप हो जाउंगा। रजत और अविनाश ईशा की बात सुनकर करणवीर पर नाराज होते हैं। अब काम्या ने इसी घटना से जुड़ा एक ट्वीट किया है।
काम्या ने क्या किया ट्वीट?
काम्या पंजाबी ने ट्वीट करके लिखा- अरे, अरे ईशा इतना झूठ…वो भी नेशनल टीवी पर। काम्या के इस ट्वीट पर फैंस ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ईशा का झूठ सुनकर नेशनल टीवी भी कहेगा कि प्लीज मुझे म्यूट कर दो। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इस झूठ से करणवीर की छवि खराब हो रही है, आशा करता हूं सभी घरवालों को ईशा की ये क्लिप दिखाई जाए। एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए काम्या पंजाबी से कहा कि प्लीज एक वीकेंड के वार पर आप आइए और लाडला और लाडली को रियलिटी चेक दीजिए। ईशा की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने लिखा कि सोचिए ऐसी औरतें कैमरे के बिना क्या करती होंगी। आदमियों के लिए बुरा महसूस हो रहा है।
काम्या ने करणवीर के सपोर्ट में किया ट्वीट
ईशा ने करणवीर मेहरा के सपोर्ट में भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा- वो जो कोने में बैठा रहता था, आज घर के कोने में उसी के बारे में बात होती है…
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा के साथ किस सीन देना है सबसे यादगार, साकिब सलीम बोले- आज भी याद है क्योंकि...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश