बिग बॉस 18: क्या अविनाश और ईशा के रिश्ते में आई दरार, कह- ये तुम अपनी सेफ्टी के लिए...
16 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 को लेकर दर्शक अब काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है कंटेस्टेंट के असली चेहरे अब सामने आ रहे हैं। हर कोई अब ट्रॉफी के लिए अपने रिश्तों तक को दांव पर लगाने के लिए तैयार है। कल घर में जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती थी, आज वो ही अपने रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा ही अब अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के रिश्ते के बीच भी देखा जा रहा है। ईशा को लगाता है किि अविनाश अब ईशा को साइड लाइन कर रहा है।
क्या ईशा-अविनाश के रिश्ते में आई दरार
बिग बॉस 18 का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा से शिकायत करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में ईशा कही न कहीं अविनाश को खुद से दूर जाता महसूस कर डरती नजर आ रही हैं। ईशा, अविनाश से कहती हैं, 'ये मैं हूं, ये श्रुतिका है ये विवियन है। हमेशा एक वेटेज रखो। तुम और विवियन मुझे साइड लाइन कर रहे हो। मैं अकेली हूं लेकिन ये इंसान (अविनाश) मेरा है। अकेली हूं ट्रॉफी के लिए हूं, लेकिन मैं झटकूंगी नहीं। तुम्हारे अंदर एक चीज है कि तुम हमेशा ही कहते हो भाड़ में जाओ?' इस पर अविनाश कहता है कि ये तुम अपनी सेफ्टी के लिए कर रही हो। इस पर ईशा कहती हैं कि तमु लोग मुझे अलग कर रहे हो।
घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य
शो जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से घर के कमजोर सदस्य बेघर हो रहे हैं। इस बार बाहर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक के मुताबिक घर से बेघर होने के करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 : रजत दलाल से किडनैपिंग पर पूछा सवाल, बोले- मैंने चूड़ी नहीं पहनी है, अगर आप मेरा…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश