Bigg Boss 18 : क्या अनुपमा फेम मुस्कान जाने वाली हैं बिग बॉस के घर? एक्ट्रेस ने बताया अपना प्लान
3 months ago | 19 Views
अनुपमा शो में पाखी का किरदार निभा चुकीं मुस्कान बामने अब भले ही शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आज भी उन्हें पाखी के किरदार से ही जाना जाता है। काफी समय से पाखी ब्रेक पर हैं। अनुपमा के बाद से वह कहीं नजर नहीं आई हैं। अब पाखी से हाल ही में बिग बॉस 18 शो को लेकर पूछा गया कि क्या उन्हें शो का ऑफर मिला है तो जानें उन्होंने क्या कहा।
ऑफर मिलने पर जरूर जाना चाहेंगी
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मुस्कान से पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला है और अगर उन्हें ऑफर मिलता है तो क्या वह शो पर जाना चाहेंगी तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हां बिल्कुल जाना चाहूंगी, लेकिन फिलहाल तो नहीं जा रही। आगे ऑफर आता है तो जरूर जाना चाहूंगी। बिग बॉस ही क्यों और भी काफी सारे रिएलिटी शोज हैं। मुझे डांसिंग पसंद है तो कोई डांस शो भी करना चाहूंगी।’
खतरों के खिलाड़ी को लेकर शक
क्या खतरों के खिलाड़ी के लिए आप इंट्रेस्टेड हैं? इस पर पाखी बोलीं, मेरा इंट्रेस्ट तो है क्योंकि जब मैं टीवी पर कंटेस्टेंट्स को स्टंट्स करते देखती हूं तो मजा आता है, लेकिन जब मैं खुद को इमैजिन करती हूं तो शक होता है कि मैं कर पाऊंगी या नहीं।
लंबे ब्रेक पर हैं मुस्कान
क्या अनुपमा के बाद वह किसी शो में नजर आएंगी तो मुस्कान ने कहा, ‘काफी लंबे समय से मैं ब्रेक पर हूं। फिलहाल मैं कुछ अच्छे और एक्साइटिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हूं।’
बता दें कि मुस्कान ने शो करने से मना कर दिया था क्योंकि लीप के बाद उनका पाखी का किरदार 4 साल की बेटी की मां बन जाती हैं। इस उम्र में मां का किरदार निभाना मुस्कान को सही नहीं लगा और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के बाद अब मुनव्वर फारूकी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली से लौटे मुंबई