Bigg Boss 18: 'दांत तोड़ दूंगी', बिग बॉस के घर में मचा कोहराम, चुम ने चाहत को दी धमकी

Bigg Boss 18: 'दांत तोड़ दूंगी', बिग बॉस के घर में मचा कोहराम, चुम ने चाहत को दी धमकी

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में आज के एपिसोडल में दिग्विजय और अविनाश के बीच धक्का-मुक्की देखने को मिली। इसके अलावा, चाहत पांडे और चुम दरंग के बीच भी लड़ाई देखने को मिली। इस पूरे तनाव के बीच रजत दलाल घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं। चुम और चाहत की लड़ाई में ईशा ने चाहत पर आरोप लगाया कि उन्होंने चुम को दातों से काटा है। इसके बाद, चुम ने चाहत को धमकी देते हुए कहा कि अगली बार से ऐसा हुआ तो वो उनके दांत तोड़ देंगी।

चाहत और चुम के बीच झगड़ा

घर में टाइम गॉड का टास्क चल रहा होता है, तभी अविनाश बहुत तेज से दिग्विजय को धक्का देते हैं। अविनाश जोर से जमीन पर गिर जाते हैं। इस लड़ाई के दौरान शिल्पा की गर्दन में काफी चोट आई है। अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई जैसे तैसे खत्म हो पाती है कि उधर चाहत और चुम के बीच झगड़ा हो जाता है।

करणवीर ने भी चाहत को सुनाया

चुम चाहत के पास जाती हैं, चाहत को लगता है कि चुम उनकी टोकरी में से चायपत्ति लेने आई हैं। ऐसे में चाहत चुम को रोकने लगती हैं। इस दौरान चुम कह रही होती हैं कि वो चायपत्ति लेने नहीं आईं थीं। इस दौरान, चाहत और चुम के बीच हाथापाई की स्थिति बन जाती है। इसके बाद, चुम चाहत के ऊपर पैकेट फेंक कर चली जाती हैं। करणवीर वहीं खड़े होते हैं, लेकिन कुछ बोलते नहीं है। जब चाहत करणवीर से पूछती हैं कि उन्होंने क्यों कुछ नहीं बोला? तब करणवीर कहते हैं कि जब किसी लड़के के साथ ऐसा करती हो तो लड़के जवाब नहीं देते हैं, लेकिन अगर लड़की के साथ ऐसा करोगी तो लड़की तो जवाब देगी ही।

चुम ने दी दांत तोड़ने की धमकी

टास्क खत्म होने के बाद, चुम चाहत के पास जाती हैं। उनसे पूछती हैं कि उन्होंने क्यों काटा। चाहत तब कहती हैं कि उन्होंने काटा नहीं था। तब चुम कहती हैं कि अगर अगली बार से दांत से काटा तो दांत तोड़ देंगी। इसपर चाहत कहती हैं कि उन्होंने दांत से काटा ही नहीं। चुम कहती हैं कि ईशा ने उन्हें दांत से काटा है। ईशा अपनी बात को फिर दोहराती भी हैं। हालांकि, बाद में चुम चाहत से कहती हैं कि अगली बार ऐसे अटैक किया तो वो भी कुछ करेंगी तो ये दोनों के लिए ही अच्छा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी...' के मिहीर पर ताजमहल में टूट पड़ी थी भीड़, फाड़ दी थी शर्ट; शरीर पर खरोंचे थीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाश    

trending

View More