Bigg Boss 18 : एक्स पति गौरव के खिलाफ हेमा शर्मा ने निकाली भड़ास, कहा- मेरे ऊपर शराब फेंकी, थूका
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 से कुछ दिनों पहले बाहर हुईं हेमा शर्मा ने अपने एक्स पति गौरव द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपना जवाब दिया है। हेमा ने दावा किया कि उनके एक्स पति गौरव ने उन्हें छोड़ दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे गौरव उनके बड़े बेटे यश के साथ बिहेव करते थे और उन्हें भी उन्होंने घर से बाहर कर दिया था।
शराब फेंकी गई
टेली मसाला से हेमा ने कहा, 'जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मैं अलीगढ़ में 7 महीने रहकर आई हूं और वहां पर मेरा बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस रहा है। कौनसी डेट पर मारा गया वो भी मैंने अपनी डायरी में लिखा हुआ है। मुझे नही पता था कि ये जो हेमा की कहानी है मेरा यूट्यूब है, ये मैं ऐसे ही बनाऊंगी। लेकिन मुझे ये पता था कि हेमा तेरी लाइफ इतनी नॉर्मल नहीं है। कहां तेरे मुंह पर शराब फेंकी गई है। कहां तेरे मुंह पर थूका हुआ है। शहर डेट सब लिखा हुआ है।'
बेटे की जिंदगी खराब हुई
हेमा ने आगे कहा, 'अलीगढ़ में मेरा बहुत ही बुरा एक्सपीरियंस रहा है। मुझे और मेरे बड़े बेटे को बहुत टॉर्चर किया गया है। हम दोनों को इतना टॉर्चर किया गया कि मैं डिप्रेशन में चली गई थी। महिना चाहिए? सितंबर 2022 की बात है। मैंने खुद फिर गूगल से डॉक्टर का पता निकाला और उनके पास गई। मैंने उनसे कहा कि अपने आपको मारना चाहती हूं क्योंकि मैंने अपने बच्चे की जिंदगी खराब की। आप अगर मेरे सामने मेरे बेटे को गंदी नाली का कीड़ा, गंदा खून, भिखारी की औलाद कहा तो मैंने खुद से कहा कि चुना हेमा तूने, लेकिन सजा 12 साल के बच्चे को मिल रही है।'
रिश्तेदारों के सामने किया मना
हेमा ने बताया कि गौरव ने फिर उन्हें खर्चा उठाने के लिए कहा इसलिए उन्होंने फिर यूट्यूब चैनल शुरू किया। हेमा ने बताया कि उन्होंने फिर गौरव से कहा था कि वह थोड़े कॉन्ट्रोवर्शियल थंबनेल का इस्तेमाल करेंगी क्योंकि उससे वीडियो चलेगा। हेमा ने कहा, उन्होंने अलीगढ़ में बहुत टॉर्चर किया। इनके रिश्तेदारों के सामने मुझे मारा, मेरा जो ससुराल है वहां पर मारा। लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि तूने जब शादी की है तो मार क्यों रहा है। इसको लगा कि मुझसे शादी कर ली तो मुझपर एहसान कर दिया। मैं सड़क पर बैठी थी क्या? भीख मांग रही थी क्या मैं? एहसान तो मैंने किया उस पर। उसका तो पहली शादी से बच्चा भी नहीं हो रहा था। बच्चा भी मुझसे हुआ। तेरी बीवी क्यों छोड़कर गई थी तुझे? तेरी बीवी का नाम बताऊं मैं?
एक्स पति का आरोप
बता दें कि इससे पहले गौरव ने हेमा को लेकर दावा किया कि एक्ट्रेस अपने छोटे बेटे को उनसे मिलने नहीं देती है और वह 2.50 करोड़ के फ्लैट की डिमांड कर रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि हेमा की बिग बॉस में एंट्री के लिए उन्होंने 3 लाख रुपये दिए हैं।
ये भी पढ़ें: जया बच्चन की मां के निधन की झूठी खबर वायरल, केयरटेकर ने बताया क्या है सच्चाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !