बिग बॉस 18: हेमा शर्मा ने बेंचे अपने सोने के इयररिंग्स, छलका दर्द, बोलीं- मेरे पति ने मेरा फायदा उठाया
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में नजर आईं हेमा शर्मा पिछले कुछ वक्त से लगातार खबरों में थीं। जब हेमा शर्मा बिग बॉस के घर से बाहर आईं तो उनके पति ने उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए। अब हेमा शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जीवन कैसा हो गया है। उन्होंने पति पर आरोप लगाए कि उनके पति ने उनकी लोकप्रियता का फायदा उठाया।
बिग बॉस के घर जाने से पहले कैसे थे हालात?
द फ्री प्रेस जर्नल से खास बातचीत में हेमा शर्मा ने बताया कि लोगों को लगता है कि उनका जीवन बदल गया होगा, लेकिन वो अभी भी आर्थिकतौर पर परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस के घर में गई थी, जब मेरा सिलेक्शन हुआ था, तब मेरे बहुत मुश्किल हालात थे। मेरे पास सीमित पैसे थे, 50,000 के आस पास ही और मेरे पास सिर्फ डेढ़ दिन था अंदर जाने के लिए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं खुशी मनाउं या ये सोचों कि मेरे पीछे मेरे बच्चों को कौन संभालेगा?" उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों की जिम्मेदारी, पढ़ाई से लेकर, खाने से लेकर, नौकरानी, बिजली का बिल, सारी चीजें मैं पिछले अप्रैल से कर रही थी, जब से मैं अपने पति से अलग हुई हूं। इस बीच मैं मेरे पति सिर्फ 35,000 किराया भेजते थे और कुछ भी नहीं करते थे। और मैं लेती भी नहीं थी क्योंकि वो मुझे पैसे का ताना देते थे।
घर के अंदर सारा ने दिया था हेमा को कफ्तान
हेमा ने आगे बताया कि जब वो बिग बॉस के घर के अंदर थीं तब उन्हें बहुत बुरा लगता था कि उनके पास रोज बदलने के लिए कपड़े भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिन उन्होंने सिर्फ तीन नाइटी में निकाले। घर में सारा ने उन्हें पहनने के लिए अपना काफ्तान दिया था।
हेमा बोलीं पति ने उठाया फायदा
हेमा ने बताया कि उनके पति गौरव ने शो (बिग बॉस) के बाद उनकी (हेमा शर्मा) लोकप्रियता का फायदा उठाया है। उन्होंने कहा, "मेरे पति ने मेरा पूरा फायदा उठाया फेमस होने के लिए, वो मेरे साथ फेमस हो गए। उनको ऐसा लगता होगा कि मैं लाखों रुपये लेकर आई हूं और उन्होंने अभी जो 35 हजार दे थे, पिछले सात महीने से वो देने को भी मना कर दिया है और बोला है कि अभी मैडम से ही मांगिए। मेरे पास 30-40 हजार रुपये बचे हैं और मुझे किराया भरना है। तो इस वजह से गुरुवार को मैनें 1 लाख 37 हजार में अपने सोने के इयररिंग्स बेंचे हैं। अभी मुझे किराया भरना है, लाइट का बिल भरना है और बाकी चीजें। मैं ये पहली बार बोल रही हूं क्योंकि मेरे लोगों को मेरे हालात का अंदाजा नहीं है।"
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? आमिर की इस फिल्म ने कमाए थे 900 करोड़, एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए छोड़ी इंडस्ट्री
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश