Bigg Boss 18: क्या एलिस को शादी के लिए किसी ने किया प्रपोज? सलमान खान से उस शख्स की सच्चाई सुनकर रो पड़ी एक्ट्रेस
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18 New Promo: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 में दिवाली पर काफी बड़े धमाके हुए। शो में एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की खबर चर्चा में बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ टीवी के एक बड़े सितारे शहजादा धामी शो बाहर हो गए। देखते ही देखते पूरा गेम ही पलट गया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि शहजादा शो से इतनी जल्दी बाहर हो जाएंगे। ऐसे में अब एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान, एलिस कौशिक से उनकी लव लाइफ को लेकर एक ऐसा सवाल पूछते हैं, जिसे सुनने के बाद वो रोने लगती हैं।
क्या एलिस को शादी के लिए किसी ने किया प्रपोज?
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी धमाकेदार है। इस प्रोमो में सलमान खान कहते हैं कि एलिस, करण को आपने बताया है कि बाहर किसी ने आपको शादी के लिए प्रपोज किया है, लेकिन जिसकी बात कर रही हैं वो बाहर कुछ अलग ही इंटरव्यूज दे रहा है। ये सुनते ही एलिस कहती हैं, ऐसा नहीं हो सकता है। इस पर सलमान कहते हैं, उसने कहा है कि मैंने ये नहीं कहा, मैंने किसी को प्रपोज नहीं किया। एलिस और हम नहीं है। दबंग खान के मुंह से उस शख्स की सच्चाई सुनकर एलिस उनके सामने ही रोने लगती हैं। फिलहाल सलमान ने उस इंसान का नाम नहीं, जिसकी को बात कर रहे हैं।
अब घर में इनके बीच होगी भिड़ंत
बीते दिनों दिवाली पर 'ये रिश्ता क्या कहता है' कि लीड एक्टर रह चुके शहजादा धामी बिग बॉस 18 से एविक्ट हो गए हैं। शहजादा से पहले अनुपमा फेम मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी शो से बाहर कर दिया गया। हेमा से पहले गुणरत्न सदावर्ते को एलिमिनेट किया गया है। हालांकि, उन्हें किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।
ये भी पढ़ें: सारा ने शेयर कीं केदारनाथ ट्रिप की तस्वीरें, क्यों होने लगी उनकी डेटिंग की चर्चा?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश