Bigg Boss 18 : क्या ईशा सिंह के प्यार में पड़ चुके हैं अविनाश? एक्टर बोले- अच्छी लगती है, लेकिन वह...

Bigg Boss 18 : क्या ईशा सिंह के प्यार में पड़ चुके हैं अविनाश? एक्टर बोले- अच्छी लगती है, लेकिन वह...

14 hours ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा जबसे शो में आए हैं, फैंस उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। अविनाश का नाम पहले एक्ट्रेस भाविका शर्मा के साथ जोड़ा गया, लेकिन फिर शो में उनका ईशा सिंह के साथ क्लोज बॉन्ड दिखा जिससे सभी को लगा कि दोनों के बीच क्लोज बॉन्ड बन रहा है। हालांकि अब पत्रकार श्वेता सिंह ने अविनाश से सीधा उनकी पर्सनल लाइफ पर सवाल किए।

ईशा के साथ बॉन्ड पर बोले

वह पूछती हैं कि ईशा और आपके बीच क्या चल रहा है? अविनाश बोलते हैं कि बहुत अच्छी दोस्त है। मतलब कोई कन्फ्यूजन नहीं है? नहीं। लेकिन आपने एक बार कहा कि आप अच्छी लगती हो ? मैंने बतौर दोस्त बोला है जैसे दोस्त अच्छी लगती है।

क्या शो के बाहर किसी को डेट कर रहे

इसके बाद अविनाश से पूछा जाता है कि बाहर आपकी गर्लफ्रेंड हैं? तो अविनाश मना करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चल रहा है। बहुत जोर-शोर से बात हो रही है तो अविनाश वीडियो में चुप दिखते हैं। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यहां बात भाविका शर्मा की हो रही है।

बता दें कि भाविका, टीवी एक्ट्रेस हैं जो फिलहाल गुम है किसी के प्यार में शो में काम कर रही हैं। भाविका ने शो परवरिश से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वह जीजी मां में नजर आई थीं। इसके बाद वह मैडम सर शो में नजर आई थीं, लेकिन शो गुम है किसी के प्यार से वह घर-घर फेमस हुई हैं। जब भाविका से अविनाश को डेट करने की खबरों के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा था नो कमेंट मतलब ना भाविका ने साफ तरह से मना किया और ना ही उन्होंने हां कहा।

वहीं अविनाश ने शो के लास्ट वीकेंड का वार में ईशा सिंह के लिए आई लव यू गाना डेडिकेट किया था।

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर फिल्म में दिखेगी पिछली कहानी? अली फजल ने दी हिंट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाश    

trending

View More