Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते का दावा- बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले मिली थी धमकी, कराची से आया था कॉल
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के सदस्य गुणरत्न सदावर्ते ने बहुत बड़ा दावा किया है। गुणरत्न ने बताया कि जब उनका नाम अनाउंस हुआ था तब उनके पास कराची (पाकिस्तान) से धमकी भरा कॉल आया था। इतना ही नहीं, उन्होंने घर के सदस्यों को जब ये बात बताई तब उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिया। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
दाऊद इब्राहिम का लिया नाम
गुणरत्न सदावर्ते ने कहा, ‘कभी-कभी आपका जीवन दुख से भर जाता है। अभी…कल ही की बात बताता हूं। इन लोगों ने लीक नहीं किया था कि मैं आ रहा हूं…तो जैसा ही पता चला सिस्टम में कि मैं यहां पर पहुंच गया हूं तो ठीक 8.30 बजे मुझे बरोबर कराची से कॉल आया था, धमकी भरा कॉल। मैंने सीधे उनके मैनेजर के हाथ में दिया तो आज एफआईआर हो गई होगी। यानि बिग बॉस से पहले एफआईआर हो गई।’ इसके बाद, गुणरत्न ने दाऊद इब्राहिम का भी नाम लिया, लेकिन गुणरत्न के कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया गया इसलिए साफ-साफ समझ नहीं आया कि वह क्या कहना चाह रहे हैं।
‘कंगना और मैंने बहुत सहा है’
गुणरत्न ने आगे कहा, ‘मैं जेल में था। मुझे बेल नहीं मिली। पुलिस वाला मुझे लेने आया। उस दिन मेरा एनकाउंटर तय था। जेल में एक आरएसएस का बंदा था। डॉक्टर था वो। मैं उससे कहा, 2.30 बजे मेरे केस की सुनवाई है। आपको मुझे 4 बजे तक सलाइन लगाकर जैसे-तैसे जेल में ही रोककर रखना है। मैंने, कंगना रनौत और अर्नब गोस्वामी ने बहुत स्ट्रगल किया है। हम तीनों ने बहुत सहा है।’
पुलिस ने दी जानकारी
पीटीआई को भोईवाड़ा पुलिस अधिकारी ने बताया कि वकील गुणरत्न सदावर्ते की पत्नी ने शनिवार को पुलिस से संपर्क कर दावा किया कि उनके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि कॉल करने वाले का नाम राहिल है।
ये भी पढ़ें: जब शाहरुख ने दिखाई हनी सिंह को अपनी पावर, पौने तीन घंटे चली थी वो 15 मिनट की मीटिंग