Bigg Boss 18 Grand Finale: कब होगा BB18 का ग्रैंड फिनाले? फैन पेज ने किया इस डेट का ऐलान

Bigg Boss 18 Grand Finale: कब होगा BB18 का ग्रैंड फिनाले? फैन पेज ने किया इस डेट का ऐलान

4 days ago | 5 Views

Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। शो का ग्रैंड फिनाले ज्यादा दूर नहीं है और इसी बीच बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने इस बारे में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। पोस्ट के मुताबिक बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को प्रसारित किया जाएगा। पोस्ट में पब्लिक से पूछा गया है कि उनके मुताबिक कौन सा खिलाड़ी इस बार बाजी मार सकता है? इसमें ढेरों फैंस ने अपने ओपिनियन दिए हैं।

सीजन के सबसे मजबूत खिलाड़ी कौन?

बिग बॉस के बारे में गॉसिप्स थीं कि मेकर्स इस सीजन को आगे खींचने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बता दें कि बीते सीजन्स के मुकाबले इस सीजन की टीआरपी खास अच्छी नहीं रही है। अभी तक शो में विवियन डीसेना, रजत दलाल, चाहत पांडे और करणवीर मेहरा जैसे खिलाड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। बिग बॉस हाउस में अभी तक विवियन डीसेना को लाडला बताकर काफी ट्रोल किया गया लेकिन उनके होश उड़ गए जब 'वीकेंड का वार' में करणवीर मेहरा की फराह खान ने तारीफ की तो सभी के होश उड़ गए।

रजत और करण पर पब्लिक का भरोसा

पब्लिक रिएक्शन की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में रजत दलाल का नाम लिखा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- करणवीर ही टॉप पर है और वही जीतने का दम रखता है। एक फैन ने पोस्ट पर लिखा- रजत दलाल, विवियन डीसेना और करणवीर टॉप खिलाड़ी हैं। किसी ने चुम दरंग का नाम लिखा तो किसी ने लिखा कि करणवीर मेहरा को इस सीजन में कोई बीट नहीं कर पाएगा। बता दें कि फराह खान ने भी बिग बॉस के इस सीजन को द करणवीर मेहरा शो कहकर दिग्विजय राठी के होश उड़ा दिए थे।

फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेट का इंतजार

बता दें कि बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट का अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन बिग बॉक तक की रिपोर्ट के आधार पर इसे फैंस पक्की तारीख मानकर चल रहे हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शों में जमकर तारीफें लूट रहे करणवीर मेहरा इससे पहले रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं। ऐसे में क्या वह यह शो भी जीतने में कामयाब रहेंगे। इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: BB18: कशिश ने स्प्रे टास्क में पार की सारी हदें, चाहत को कहा 'लीच', बोलीं- ये एक होस्ट ढूंढती है और फिर...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More