Bigg Boss 18: कंगना रनौत से लेकर रणवीर सिंह तक, बिग बॉस के लिए रवि किशन ने दिए ये 5 नाम
1 month ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का रविवार अब रवि किशन दर्शकों के लिए खास बनाते हैं। रियलिटी शो में रवि किशन की होस्टिंग सलमान खान से काफी अलग होती है और दर्शक उन्हें बेशुमार प्यार भी दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में जब रवि किशन से पूछा गया कि वो कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्हें वो बिग बॉस हाउस में देखना चाहेंगे तो रवि किशन ने अपने दिल की बात जुबां पर ला दी। बिग बॉस हाउस में यूं तो कई दिग्गज सेलेब्रिटीज आ चुके हैं, लेकिन रवि किशन ने जिनका नाम लिया, उनके शो में आने पर टीआरपी का ग्राफ कहां पहुंचेगा यह अंदाजा लगाना मुश्किल है।
बिग बॉस में आने चाहिए ये बॉलीवुड स्टार्स
रवि किशन ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि वह कंगना रनौत, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रणवीर सिंह और नाना पाटेकर को बिग बॉस हाउस में देखना चाहेंगे। मालूम हो कि साल 2006 में रवि किशन खुद बिग बॉस हाउस में रह चुके हैं। टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो में का पहला सीजन साल रवि किशन की वजह से भी चर्चा में रहा था। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर रवि किशन यह सीजन जीत तो नहीं सके, लेकिन उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। वह इस सीजन में सेकेंड रनर अप रहे थे।
भेदभाव हुआ तो बोरिंग हो जाएगा यह शो
बिग बॉस 18 के बारे में जब रवि किशन से पूछा गया कि क्या वह विवियन डीसेना को लेकर बायस्ड हैं तो एक्टर ने जवाब दिया, "बिग बॉस बायस्ड नहीं हो सकते हैं। अगर बिग बॉस भेदभाव करने लग गए तो शो बोरिंग हो जाएगा।" बता दें कि इस सीजन में टीवी एक्टर विवियन डीसेना काफी चर्चित नाम बने हुए हैं। विवियन डीसेना को बहुत से फैंस इस सीजन का फिक्स्ड विनर बता रहे हैं। हालांकि इस सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी कौन घर ले जाएगा, इस सवाल का जवाब तो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में ही मिलेगा।
लगातार बिजी हैं रवि किशन के सुझाए नाम
बात रवि किशन द्वारा बिग बॉस के लिए सुझाए गए नामों की करें तो जिनका उन्होंने नाम लिया वो सभी एक्टर्स अभी अपने करियर के पीक पर हैं। रणबीर कपूर के पास जहां लव एंड वॉर, रामायण और एनिमल पार्क जैसे प्रोजेक्ट हैं, तो वहीं कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। उधर हिट मशीन के नाम से मशहूर रणवीर सिंह भी डॉन-3, राक्षस और ब्रह्मास्त्र-2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: BB18: विवियन-करण में कौन है खास, सलमान खान के सवाल पर शिल्पा ने दिया शॉकिंग जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश