बिग बॉस 18: घर के अंदर की पहली वीडियो आई सामने, देखें जेल से लेकर किचन तक की झलक

बिग बॉस 18: घर के अंदर की पहली वीडियो आई सामने, देखें जेल से लेकर किचन तक की झलक

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस का इंतजार बस अब खत्म ही होने वाला है। सलमान खान का शो 06 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर आपका मनोरंजन करने के लिए आनेवाला है। शो के प्रीमियर के इंतजार के बीच बिग बॉस 18 के घर के अंदर की पहली वीडियो सामने आ गई है। इस बार घर को इतने बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है कि आपके होश उड़ जाएंगे। घर के अंदर सबसे बड़ा बदलाव जेल को लेकर किया है। इस बार जेल को बेहद अलग अंदाज और खास जगह पर बनाया गया है।

कलर्स टीवी ने शेयर किया वीडियो

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से घर का पहला वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- नए घर के साथ नए ट्विस्ट, बिग बॉस जानते हैं कि ये सीजन रखेगा आपको एज ऑफ योर सीट। शो का प्रिमियर कल रात नौ बजे कलर्स टीवी पर होगा।

इस बार शो की थीम है टाइम का तांडव और बिग बॉस 18 के घर को इस थीम के जैसा ही बनाया गया है। घर का डिजाइन देखकर आपको पुराने समय की गुफाएं और कहानियां याद आएंगी। वहीं, घर में आज के जमाने की सुविधाएं भी दी जाएंगी। 

बेहद अलग है इस बार घर का डिजाइन

कलर्स चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो की शुरुआत होती है घड़ी की सुइयां घूमने से। प्लेबैक में आवाज आती है इस घर में समय का पता नहीं चलता क्योंकि घड़ी तो अंदर लगाई नहीं। लेकिन हर घड़ी आपका वक्त कैसे बदलेगा, ये बिग बॉस आपको समझाएंगे क्योंकि शुरू होने वाला है टाइम का तांडव।

वीडियो में गार्डन एरिया दिखाया गया है। गार्डन एरिया को देख आपको किसी किले की दिवारों की याद आएगी। वहीं, इस बार, पूल एरिया भी बहुत अलग बनाया गया है। वहां, भी किले की दीवारों सी डिजाइन है। वीडियो में आपको घर का किचन, बेडरूम, लिविंग एरिया और बाथरूम एरिया दिखाया गया है।

खास जगह पर होगी जेल

इस बार घर में जो चीज सबसे अलग होगी, वो है घर की जेल। जेल का डिजाइन भी आपको पुराने जमाने की याद दिलाएगा। हर बार जेल को गार्डन एरिया में बनाया जाता था, लेकिन इस बार जेल घर के अंदर किचन के पास ही होगा। इस बार घर के अंदर बहुत से बदलाव किए गए हैं। प्रीमियर से एक दिन पहले घर के अंदर का वीडियो देख फैंस और बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अदनान शेख ने बताया क्यों छिपाते हैं पत्नी आयशा का चेहरा, कहा- पर्दे पर रखना चाहता हूं क्योंकि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More