Bigg Boss 18: कॉफी को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, शहजादा ने अविनाश को बताया आसिम की कॉपी
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 की शुरुआत शानदार हुई है। पहले दिन से ही घर में दिलचस्प बातें हो रही हैं। चाहे पहला नॉमिनेशन हो या चाहे जेल जाने के लिए किसी सदस्य को चुनना, घर का हर टास्क जोरदार रहा है। अब कल यानी 12 अक्टूबर के एपिसोड में शहजादा धामी और अविनाश के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। यह लड़ाई घर में खाने को लेकर शुरू हुई और धीरे-धीरे कॉफी छिपाने तक पहुंची। इसके बाद, शहजादा ने कहा कि अविनाश आसिम की कॉपी कर रहा है।
कैसे शुरू हुई लड़ाई?
शो में देखा गया कि पहले अविनाश और शिल्पा शिरोडकर के बीच खाने को लेकर लड़ाई हो रही थी। इस लड़ाई में अविनाश और शिल्पा के साथ शहजादा और करणवीर मेहरा संग घर के बाकी सदस्य भी कूद गए। करणवीर ने अविनाश से पूछा कि अगर वो इतना सही गलत कर रहा है तो वो ये बताए कि उसने कॉफी क्यों छिपाकर रखी।
अविनाश ने शहजादा को बताया थाली का बैंगन
अविनाश कहते हैं उसने कॉफी छिपाई नहीं थी, अलग हटाकर रखी ताकि जल्दी खत्म ना हो। ये लड़ाई जैसे-तैसे खत्म होती है। इसके बाद, अविनाश शहजादा के पास जाते हैं और पूछते हैं कि आपको पता था ना कि कॉफी कहां रखी थी? इसपर शहजादा कहते हैं कि बात पता होने की नहीं है, बात सही और गलत की थी। उन्होंने कॉफी छिपाकर रखी थी और वो गलत था। अविनाश ये बात सुनकर भड़क जाते हैं। वो वहां से जाते-जाते शहजादा से कहते हैं कि आपको बैंगन पता है, शहजादा कहते हैं कि आपको पता होगा बैंगन। फिर अविनाश शहजादा को थाली का बैंगन बताते हैं।
शहजादा ने अविनाश को बताया आसिम की कॉपी
शहजादा भड़कते हुए अविनाश से कहते हैं कि तू अपनी शकल देख। इसपर अविनाश शीशे में शकल देखते हैं और बाल बनाते हैं। फिर शहजादा की आवाज आती है कि ये पता है किसके जैसा कर रहा है, आसिम की तरह कर रहा है।
इस वजह से लिया आसिम का नाम
बता दें, बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में आसिम और मधुरिमा तुली के बीच लड़ाई हुई थी। तब मधुरिमा ने आसिम से कहा था कि अगर हंसना है तो अपने ऊपर हंसो। इसके बाद, आसिम शीशे में खुद को देखते हुए खुदपर हंसते नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: सैफ-करीना के अफेयर का पता चलने पर शॉक्ड थीं करिश्मा, बोलीं- वो मेरा दोस्त था…