Bigg Boss 18: पिता ने की आत्महत्या, मां का हुआ निधन, सलमान खान के सामने टूट पड़ीं एलिस कौशिक
2 months ago | 5 Views
सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आगाज हो गया है। रविवार के दिन, शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ और शो में 18 सेलेब्स ने बतौर कंटेस्टेंट प्रवेश लिया। सबसे आखिरी में ‘पांड्या स्टोर’ फेम एलिस कौशिक स्टेज पर आईं। एलिस के स्टेज पर आने के बाद मेकर्स ने उनका एक वीडियो प्ले किया जिसमें एलिस अपने बारे में बात करती नजर आईं। एलिस ने बताया कि उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी और उनकी मां का निधन हो गया है।
खुदको ये दिलासा देती थी कि…
वीडियो में, एलिस ने बताया, ‘मैं अपने पिता के बहुत करीब थी। मेरे पिता मेरे हिरो थे। वो मुझे समझते थे। लेकिन एक दिन, मुझे खबर मिली कि मेरे पिता ने आत्महत्या कर ली है। ये बात साल 2016 की है। पिता की मौत के बाद मेरी मां ने दूसरी शादी कर ली। मैं बहुत अकेली पड़ गई। हालांकि, खुदको ये दिलासा देती थी कि मां दूर है, लेकिन साथ है। कुछ समय बाद दिल का दौरा पड़ने की वजह से मां का भी निधन हो गया।’ एलिस रो पड़ीं।
अकेलापन खाने लगा है- एलिस
एलिस ने रोते हुए कहा, ‘जब मैं शूटिंग खत्म करने के बाद घर लौटती हूं तो मुझे अकेलापन खाने लगता है। ये सोच-सोचकर रोना आता है कि मेरी जिंदगी में ऐसा कोई शख्स नहीं है जाे घर पर मेरा इंतजार करता हो। मेरी देखभाल करता हो।’ ऐसे में सलमान ने एलिस को संभाला।
ये सेलेब्स भी आएंगे नजर
एलिस के अलावा शो में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा, रजत दलाल, मुस्कान बामने, ईशा सिंह, वकील गुणरत्न सदावर्ते, चाहत मणि पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शोरोडकर, तजिंदर बग्गा, श्रुतिका अर्जुन, नायरा बनर्जी, चुम दरांग, हेमा शर्मा उर्फ विरल भाभी ने शो में हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान ने शादी से पहले इसलिए बनवाया था करीना कपूर के नाम का टैटू, एक्ट्रेस बोलीं- मैंने कहा था कि अगर तुम...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !