Bigg Boss 18: वीकेंड का वार में सलमान खान को मुस्कुराता देख इमोशनल हुए फैंस, बोले…
2 months ago | 5 Views
सलमान खान के फैंस इमोशनल हो गए हैं। दरअसल, 12 अक्टूबर के दिन सलमान के अजीज दोस्त और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। वहीं 18 अक्टूबर की सुबह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें धमकी दी। इन सबके बावजूद 18 अक्टूबर की दोपहर में सलमान रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार शूट करने सेट पर पहुंचे। इतना ही नहीं, उन्होंने बातों-बातों में अपना दर्द बयां किया। ऐसे में उनके फैंस भावुक हो गए।
वीकेंड वार वार में क्या बोले सलमान खान?
सलमान ने शनिवार के दिन टेलीकास्ट हुए वीकेंड का वार में अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की थी। एक्टर ने कहा था, ‘आज मेरी ये फीलिंग है कि मुझे यहां आना ही नहीं चाहिए था, लेकिन ये एक कमिटमेंट है, इसलिए मैं यहां पे आया हूं।’ इसके बाद, सलमान ने कहा, “यार, कसम खुदा की मैं अपनी जिंदगी में इस समय ऐसे दौर से गुजर रहा हूं और मुझे यहां आकर ये सब संभालना पड़ रहा है।”
क्या कह रहे हैं फैंस?
सलमान खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस सलमान की तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘सलमान खान असल के बिग बॉस हैं। वह पिछले 15 सालों से इस शो को संभाल रहे हैं।’ दूसरे ने सलमान की हंसने वाली फोटो शेयर कर लिखा, ‘आपको मुस्कुराते हुए देखकर अच्छा लगा भाई, मुस्कुराते रहिए क्योंकि आपकी मुस्कुराहट हमारे लिए सबकुछ है, लव यू भाई।’ तीसरे ने लिखा, ‘इतनी तकलीफों के बाद भी सलमान खान ने इतने अच्छे से शो होस्ट किया। रियल सुपरस्टार हो भाई आप।’
ये भी पढ़ें: कुणाल खेमू से पहली बार मिलीं शर्मिला टैगोर तो नहीं मिलाई थी नजर, बताया बेटी देने से पहले क्या पूछा था
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#