Bigg Boss 18:Ex-कंटेस्टेंट राजीव ने बिग बॉस 18 का उड़ाया मजाक, शिल्पा को बताया 'कोकिला'
10 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के घर में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में रजत दलाल, अविनाश और दिग्विजय राठी के बीच लड़ाई देखने को मिली। वहीं, इस हफ्ते के वीकेंड के वार पर फराह खान आईं और उन्होंने घरवालों से तीखे सवाल पूछते हुए घरवालों की क्लास लगाई। इस सीजन घर की लड़ाइयों के साथ-साथ करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना का बॉन्ड भी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले हफ्ते सलमान खान ने शिल्पा को विवियन और करणवीर के साथ बॉन्ड पर सवाल किया था। इस हफ्ते फराह खान ने भी शिल्पा से सावल किए। इस बीच बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने बिग बॉस शो को डेली सोप ड्रामा बताया और शिल्पा को साथ निभाना साथिया की कोकिला मोदी।
राजीव अदातिया ने क्या किया ट्वीट?
राजीव अदातिया ने अपने एक्स हैंडल से लिखा- “बिग बॉस 18 साथ निभाना साथिया बन गया है और शिल्पा जी कोकिला बन गई हैं। बहुत ज्यादा ड्रामा!! एक डेली सोप जैसा बन गया है!” बता दें, राजीव अदातिया बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके हैं। वो अक्सर अपने एक्स हैंडल से बिग बॉस के बारे में ट्वीट करते हैं।
राजीव के पोस्ट पर फैंस ने क्या किया कमेंट?
राजीव अदातिया के इस पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स भी किए हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- करण और शिल्पा का ड्रामा अब बहुत बोरिंग हो गया है। वहीं, एक दूसरे ने लिखा- हां, बहुत ड्रामा हो रहा है। शिल्पा जी कोकिला मोदी हैं। विवियन-अहम, चाहत-गोपी, करण- जिगर, श्रुतिका-राशी और सारा- उर्मिला। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इतना सच भी नहीं बोलना था।
साथ निभाना साथिया स्टार प्लस का टीवी सीरियल था। ये सीरियल साल 2010 में शुरू हुआ था और साल 2017 में इस सीरियल का आखिरी एपिसोड आया था। कोकिला मोदी शो का एक किरदार थीं जो गोपी बहु की सास होती हैं। उन्हें शो में विलेन के रूप में दिखाया गया था।
ये भी पढ़ें: जो रूट ने काटा गदर, इस खतरनाक शॉट से पूरा किया 36वां टेस्ट शतक; तोड़े कई धांसू रिकॉर्ड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # शिल्पा # कोकिला