Bigg Boss 18 Eviction: दिवाली पर इस बड़े टीवी स्टार की हुई छुट्टी, लोग बोले- लग ही रहा था जाएगा
1 month ago | 5 Views
Bigg Boss 18 Eviction: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बॉलीवुड के भाईजान ने फैंस की दिवाली खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां एक तरफ वाइल्ड कार्ड एंट्री का हिंट देते हुए मेकर्स ने फैंस को एक्साइटमेंट का डोज दिया, वहीं दूसरी तरफ दिवाली स्पेशल एपिसोड में दर्शकों को एक बैड न्यूज भी मिली। टीवी सीरियल YRKKH का हिस्सा रहे एक्टर शहजादा धामी की बिग बॉस हाउस से छुट्टी हो गई है। अनुपमा सीरियल का हिस्सा रहीं मुस्कान बामने भी बिग बॉस हाउस में गिनती के ही दिन बिता पाई थीं।
बिग बॉस 18 से बाहर हुए शहजादा
बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने एक X पोस्ट में बताया, "शहजादा धामी को बिग बॉस 18 से एविक्ट कर दिया गया है।" पोस्ट पर एक X यूजर ने रिप्लाई किया- कोई भी उसे गंभीरता से नहीं ले रहा था, लेकिन मुझे अच्छा लगा जिस अंदाज में उसने विवियन डीसेना को जवाब दिया। वहीं एक शख्स ने लिखा- मुझे लग ही रहा था। उसकी बहुत कम फुटेज शो में आती थीं। लेकिन लाड़ला को जिस अंदाज में उसने घेरा था उसने हमें काफी एंटरटेन किया। एक बिग बॉस ने लिखा- सच कहूं तो उसके जाने का किसी को फर्क नहीं पड़ा है।
कमेंट सेक्शन में लोग ले रहे हैं मजे
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 से शहजादा धामी के एविक्शन पर ज्यादातर लोगों ने यही लिखा है कि वो इस बात की उम्मीद भी कर रहे थे कि टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पौद्दार का किरदार निभा चुके शहजादा जल्द ही बाहर हो जाएंगे। बता दें कि बिग बॉस 18 में शहजादा धामी के कॉन्ट्रिब्यूशन से लोग खास खुश नहीं थे। एक यूजर ने लिखा कि शहजादा घर के अंदर नायरा को बहुत मिस कर रहे थे। बिग बॉस ने उनकी इच्छा पूरी कर दी। बिग बॉस सबकी सुनते हैं। किसी ने अविनाश को ओवरएक्टिंग की दुकान बताया तो किसी ने लिखा कि वो घर के अंदर कुछ खास कर भी नहीं रहे थे।
विवादों में घिरे रहे हैं शहजादा धामी
मालूम हो कि शहजादा धामी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के भीतर रहने वाले टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में बतौर लीड एक्टर चुने गए थे। दर्शक तब शॉक्ड रह गए जब मेकर्स ने एक दिन अचानक शहजादा धामी को हटाए जाने का फैसला सुना दिया। मेकर्स का कहना था कि शहजादा धामी सेट पर काफी एटिट्यूड और नखरे दिखाते थे। हालांकि बिग बॉस में शहजादा ने अलग ही कहानी सुनाई। माना जा रहा था कि YRKKH के बाद वह बिग बॉस में काफी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
ये भी पढ़ें: KBC 16 में बहू ऐश्वर्या का नाम लेने से बचते दिखे अमिताभ! पोती आराध्या का भी नहीं किया जिक्र
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#