Bigg Boss 18: ईशा सिंह ने करणवीर के तलाक का बनाया मजाक, कहा- तुम्हारी 2 शादी टूटी हैं, मैंने कुछ...
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा काफी चर्चा में रहते हैं। वह शो में कई बार अपने पास्ट रिलेशनशिप और तलाक पर भी बात कर चुके हैं। शो में अविनाश मिश्रा के साथ उनकी लड़ाई भी काफी हाईलाइट होती है। अब हाल ही में अविनाश की दोस्त ईशा सिंह, करणवीर से नाराज हो जाती हैं। इतना ही नहीं लग करणवीर के पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट करती हैं।
करणवीर की किस बात से हुईं नाराज
हाल के एपिसोड में करण दरअसल, ईशा को चिढ़ाते हैं, उनके अविनाश के साथ बॉन्ड को लेकर। दरअसल, अलीस कौशिक से बात करते हुए ईशा बताती हैं कि लाइफ कोच अरफीन ने उनका हाथ पढ़ा था और बताया था कि वह शो के बाद उस इंसान का पहला अक्षर बताएंगे। अरफीन से इस बारे में बताते हुए करणवीर कुछ ऐसा कहते हैं कि एक्ट्रेस को बुरा लग जाता है।
ईशा ने करणवीर की टूटी शादी पर कसा तंज
अरफीन से बात करते हुए करणवीर कहते हैं कि कहीं ए तो नहीं। ईशा फिर कहती हैं कि तुम्हारी 2 शादियां टूटी हैं, मैंने बोला कुछ उस बात पर। सिंगल हूं, लेकिन अवेलेबल नहीं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं जब ईशा और करण वीर की लड़ाई हो। इससे पहले ईशा ने ना सिर्फ करण वीर को गाली दी थी बल्कि यह भी कहा था कि वह उनसे नफरत करती हैं। वहीं इस वीकेंड का वार की बात करें तो सलमान इस हफ्ते अविनाश मिश्रा और करणवीर की बहुत क्लास लगाने वाले हैं। बता दें कि शो के शुरुआत से करणवीर और अविनाश के बीच लड़ाई होती रहती है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# करणवीरमेहरा # बिगबॉस18