Bigg Boss 18: फैंस के लिए दिवाली बिग बॉस वाली, सलमान खान लेकर आएंगे कई सरप्राइज
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अपने फैंस की दिवाली स्पेशल बनाने की कोशिश में रहते हैं। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ने भी अपने फैंस की दिवाली खास बनाने का फैसला किया है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि दिवाली एपिसोड पर ना सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी एंटरटेनमेंट का पूरा मौका मिलेगा। बिग बॉस फैंस के लिए सलमान खान दिवाली एपिसोड पर खासतौर पर आएंगे। इतना ही नहीं मंच पर बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन भी होंगी।
फैंस के लिए दिवाली बिग बॉस वाली
नए प्रोमो वीडियो में कृति सैनन को स्टेज पर पीछे खड़े देखा जा सकता है, वहीं टाइगर श्रॉफ स्टेज पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को देखकर घरवालों को एक्साइटमेंट में देखा जा सकता है। बिग बॉस हाउस के अंदर सभी घरवालों को एक साथ बैठकर दिवाली के एपिसोड को और भी खास बनाते देखा जा सकता है। करणवीर मेहरा डांस कर रहे हैं और अविनाश घरवालों के सामने अपने एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं। प्रोमो वीकेंड से पहले ही फैंस को एक और वीकेंड प्रॉमिस कर रहा है।
कमेंट सेक्शन में क्या बोल रहे फैंस?
इस ताजा प्रोमो वीडियो पर पब्लिक के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने लिखा- टाइगर श्रॉफ और सलमान खान एक साथ। मजा आने वाला है। एक यूजर ने X पर पोस्ट किया- छोड़ो यार हम सभी बेवजह अपने फेवरिट्स के लिए वक्त बर्बाद कर रहे हैं। जीतना विवियन डीसेना को ही है बिग बॉस सीजन 18, क्यों बेवजह देख रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस 18 का इस हफ्ते का नॉमिनेशन्स साफ हो चुका है। देखना यह होगा कि इस हफ्ते कौन सा खिलाड़ी बिग बॉस हाउस से जाने वाला है और घर पर दिवाली मनाएगा।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को लॉरेंस की धमकी के बीच पिता सलीम खान ने खरीदी लग्जरी गाड़ी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश