Bigg Boss 18: धक्का-मुक्की में बुरी तरह घायल हुए दिग्विजय? तेजी से वायरल हो रही है ये फोटो
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के दिग्विजय सिंह राठी की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में दिग्विजय के सिर पर पट्टी लगी नजर आ रही है। लोग ये फोटो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि टाइम गॉड के टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और दिग्विजय के बीच जोरदार लड़ाई हुई और इस लड़ाई की वजह से दिग्विजय के सिर पर चोट आ गई।
लोगों ने किया दावा
इस फोटो के सामने आने के बाद दिग्विजय के फैंस भड़क गए हैं और अविनाश को घर से बेघर करने की मांग करने लगे हैं। वहीं कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि दिग्विजय ने किचन में गिरने के बाद अविनाश के गाल पर दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए जिसकी वजह से अविनाश भड़क गए और धक्का-मुक्की में दिग्विजय को चोट लग गई। ऐसे में हमने इस फोटो की जांच की।
वायरल फोटो का फैक्ट चेक
‘बिग बॉस 18’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 24 घंटे लाइव चलता है। हमने लाइव में दिग्विजय की हालत देखी। लाइवफीड में दिग्विजय सही सलामत नजर आए। वह सुबह उठकर ‘बिग बॉस 18’ के एंथम सॉन्ग पर डांस करते दिखाई दिए। वहीं अविनाश भी घर के अंदर नॉर्मल बातें करते दिखे। यानी वायरल हो रही ये फोटो फेक है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, अविनाश और दिग्विजय गुस्से में आकर धक्का-मुक्की करते हैं, लेकिन इस धक्का-मुक्की की वजह से न ही अविनाश को और न ही दिग्विजय को कोई चोट आती है।
यहां देखिए लाइवफीड की तस्वीरें
ये भी पढ़ें: दीपिका ने कुछ इस तरह दी रणवीर को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, लोग बोले- नजर न लगे