बिग बॉस 18: क्या ईशा सिंह को मेकर्स ने दी स्क्रिप्ट? जानें हाथ में दिखे कागज का क्या है सच
14 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में पहली बार कोई लड़की यानी ईशा टाइम गॉड बनी थी और वो थीं ईशा सिंह। रीसेंटली एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें ईशा एक कागज लेकर पढ़ रही थीं। लोगों को लगा कि ईशा को मेकर्स ने स्क्रिप्ट दी है। इसके बाद एक बार फिर से शो के स्क्रिप्टेड होने के चर्चे तेज हो गए। अब इस फोटो की सच्चाई सामने आई है। ईशा के X अकाउंट से ही सच्चाई बताई गई है।
ईशा के अकाउंट से आया पोस्ट
बिग बॉस पर अक्सर बायस्ड और स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगता रहता है। अब रीसेंटली कई लोग आरोप लगा रहे थे कि ईशा को बिग बॉस की तरफ से स्क्रिप्ट गई है। यह चर्चा ईशा की एक तस्वीर वायरल होने के बाद तेज हुई थी जिसमें उनके हाथ में कागज दिख रहा था। अब ईशा के अकाउंट से इसका जवाब दिया गया है। इसमें लिखा है, 'ये उन सभी विरोध करने वालों के लिए है जो ये दावा कर रहे थे कि उसे स्क्रिप्ट दी गई है। पर जानकर दुख होगा कि ऐसा नहीं है। वह बैठकर अपना पार्ट तैयार कर रही है जैसा कि सबने किया है। उसका सबसे अच्छा साबित हुआ तो आप उसकी क्रिएटिविटी को झुठला नहीं सकते। लेकिन हम समझते हैं।'
शायरी याद कर रही थीं ईशा
फोटो में दिख रहा है कि ईशा की तरह और भी कंटेस्टेंट्स पेपर लेकर पढ़ रहे हैं। दरअसल ईशा वीकेंड का वार पर होने वाले शायरी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रही थीं। उस एपिसोड में रैपर इक्का सिंह और रफ्तार आए थे।
ये भी पढ़ें: सुनील पाल की पत्नी ने स्टेटस लगाकर बताई खैरियत, लेकिन बाद के लिए छोड़ दिया यह सस्पेंस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # सलमानखान # ईशा