बिग बॉस 18: सलमान खान पर मंडरा रहा खतरा, वीकेंड का वार नहीं करेंगे शूट?

बिग बॉस 18: सलमान खान पर मंडरा रहा खतरा, वीकेंड का वार नहीं करेंगे शूट?

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस सीजन 18 के हर एपिसोड के साथ उसमें ड्रामा बढ़ता जा रहा है। सीजन की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट बिग बॉस वाले मोड में नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते घर में कई हरकतें हुईं जिसके बाद दर्शकों को वीकेंड के वार का इंतजार है। लोगों को इंतजार है कि वीकेंड के वार पर सलमान खान आकर घरवालों की खबर लेंगे। हालांकि, खबर आ रही है कि सुरक्षा कारणों के चलते हो सकता है सलमान खान वीकेंड का वार शूट ना करें।

सलमान खान की बढ़ी सुरक्षा

दरअसल, 12 अक्टूबर की रात को मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी माने जाते थे। इतना ही नहीं, लॉरेंस बिसनोई पहले सलमान खान को धमकी भी दे चुका है। कुछ वक्त पहले सलमान खान के घर पर फायरिंग भी हुई है। ये सब देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यही वजह है कि हो सकता है सलमान खान इस बार वीकेंड का वार शूट ना करें। 

वीकेंड का वार शूट नहीं करेंगे सलमान खान?

फिल्मीबीट की रिपोर्ट की मानें तो अफवाह है कि सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग नहीं करेंगे। हालांकि, उनकी टीम की तरफ से अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। वीकेंड के वार का शूट कल यानी 18 अक्टूबर को होना है। 

कौन करेगा वीकेंड का वार शूट?

अगर सलमान खान वीकेंड का वार शूट नहीं करते हैं तो ऐसा पहली बार नहीं होगा। इससे पहले के सीजन में सलमान खान कई बार काम की वजह से वीकेंड का वार शूट नहीं कर पाते थे। तब उनकी जगह फराह खान या करण जौहर शूट करने आते थे। हालांकि, इस बार हो सकता है बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर वीकेंड का वार शूट करते नजर आ जाएं। अनिल कपूर ने बिग बॉसी ओटीटी 3 होस्ट किया था। 

ये भी पढ़ें: पूजा बनर्जी ने खोला रुबीना दिलैक का मजेदार सीक्रेट, बोलीं- पार्टी में टमाटर ले जाकर होस्ट के किचन में…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More