Bigg Boss 18: 'अपनी पत्नी को कन्वर्ट…', करणवीर की बात सुन भड़के अरफीन खान
3 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 की शुरुआत दो चुकी है। घर के कुछ सदस्यों में आपसी रिश्ते बनने लगे हैं। वहीं, कुछ सदस्यों के बीच तनाव भी आ गया है। शो में विवयन डीसेना और चाहत पांडे की आपस में नहीं बनती है, ये बात बहुत साफ है। इसी तरह करणवीर मेहरा और माइंड कोच अरफीन खान के बीच भी रिश्ते बहुत अच्छ नहीं हैं। एक एपिसोड में अरफीन को अपनी पत्नी सारा से यह कहते सुना जा सकता है कि करणवीर उन्हें पसंद नहीं करते हैं। अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में करणवीर मेहरा और अरफीन के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली।
अरफीन ने बताई करण की पर्सनालिटी
एपिसोड में दिखाया गया कि करणवीर मेहरा और अरफीन की बात एक दूसरे की पर्सनालिटी को लेकर हो रही होती है। अरफीन कहते हैं कि करण के अंदर मेल एनर्जी ज्यादा है। इसपर करण कहते हैं कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है। उन्हें लगता है उनके अंदर फीमेल एनर्जी ज्यादा है। अरफीन इस बातचीत के दौरान करण से कहते हैं कि उनका विक्टिम माइंड सेट है। ये सुनकर करण साफ मना करते हैं और कहते हैं कि ये आपका जजमेंट है। इसके बाद अरफीन बोलते हैं, 'ये ट्रिगर है। मुझे मालूम है कि मैं इसको बोलूंगा तो ये बोलेगा की नहीं, नहीं। शायद शादी की वजह से। मुझे नहीं पता एक, दो या तीन शादी। इसका बैकग्राउंड वायलेंस है। बुरा बर्ताव, मैं निगेटिव नहीं बोल रहा हूं। लेकिन अंदर से ये बहुत अच्छा आदमी है। ये अपनी सच्ची पावर ढूंढ रहा है।'
करण से नाराज हुए अरफीन
करण अरफीन से कहते हैं कि ऐसे तो वो भी उनके बारे में कई चीजें बोल सकते हैं। करण बोलते हैं कि हो सकता है आपका पैटर्न ये हो सकता है कि आपने किसी और कास्ट में शादी की फिर उनको कन्वर्ट करा दिया। इसपर अरफीन कहते हैं कि यह बात अपमानजनक है। इसपर करण कहते हैं कि जब आप मुझे जज कर रहे थे तब मैं तो बुरा नहीं मान रहा था। तब अरफीन कहते हैं आप मेरी पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं। करण जवाब में कहते हैं कि आप भी मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे। इसके बाद अरफीन कहते हैं कि उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष के बारे में नहीं बोला था और मैनें उन्हें कन्वर्ट (सारा) नहीं करवाया है। आप उनसे जाकर पूछ सकते हैं।
करण इस बातचीत के बाद वहां से जाने लगते हैं। शिल्पा उन्हें रोकती हैं तो वो कहते हैं कि इन्हें बहुत कुछ बोलना होगा मेरे लिए। मै लू जाकर आता हूं। करण के जाने के बाद अरफीन शिल्पा से कहते हैं कि अगर वो बिग बॉस के घर में नहीं होते तो एक्टर (करणवीर) को उनकी जगह दिखा देते।
ये भी पढ़ें: जब रेखा ने ऋतिक रोशन के गाल पर जड़ा जोरदार थप्पड़, सन्न रह गए थे एक्टर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !