Bigg Boss 18 Contestants: खत्म होने वाला है इंतजार, बिग बॉस 18 के घर में नजर आएंगे ये चेहरे

Bigg Boss 18 Contestants: खत्म होने वाला है इंतजार, बिग बॉस 18 के घर में नजर आएंगे ये चेहरे

2 months ago | 5 Views

Bigg boss 18 Contestants List: सलमान खान का शो आज यानी 06 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। कलर्स चैनल पर एक के बाद एक कई प्रोमो पोस्ट किए जा रहे हैं जिसकी वजह से दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। बिग बॉस 18 के इंतजार के बीच कलर्स चैनल ने कुछ सदस्यों के प्रोमो भी पोस्ट किए हैं जो इस साल घर में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा, घर में हिस्सा लेने वाले कुछ नामों की चर्चा ऑनलाइन भी जारी है।

शिल्पा शिरोडकर: शिल्पा शिरोडकर 90s की जानीमानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। अब, वो सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में नजर आनेवाली हैं। शो ने कुछ दिनों पहले ही उनका प्रोमो रिलीज किया था।

शहजादा धामी: शिल्पा की तरह ही ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्टर शहजादा धामी का भी घर में आना तय है। मेकर्स उनका भी प्रोमो वीडियो रिलीज कर चुके हैं।

चाहत पांडे: घर की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट का भी प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया था। इस वीडियो में एक्ट्रेस हाथ में मेंहदी से बिग बॉस का लोगो बनाए नजर आती है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर चाहत पांडे की चर्चा होने लगी थी। लोगों का मानना है वीडियो में दिख रहीं एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चाहत पांडे हैं।

विवियन डीसेना: टीवी की दुनिया के सबसे हैंडसम माने जाने वाले एक्टर विवियन डीसेना भी इस साल बिग बॉस 18 के घर में हिस्सा लेंगे। विवियन का भी प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया गया है। विवियन बिग बॉस 18 के जरिए लंबे वक्त बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं।

गुणरत्न सदावर्ते और ईशा सिंह: बिग बॉस 18 के लिए पांचवे और छठे कंटेस्टेंट का भी प्रोमो रिलीज किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कंटेस्टेंट साथ में ही सलमान खान के पास खड़े नजर आएंगे। एक मेल कंटेस्टेंट और एक फीमेल कंटेस्टेंट। इस प्रोमो में सलमान खान मेल कंटेस्टेंट की बातें सुनकर खुलकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सही से चेहरा तो रिवील नहीं किया गया है लेकिन वीडियो देख लोगों का कहना है कि फीमेल कंटेस्टेंट टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह हैं। वहीं, वीडियो में दिख रहा मेल कंटेस्टेंट एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते हैं।

एलिस कौशिक: शो का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान दो कंटेस्टेंट का हाथ पकड़ कर खड़े होते हैं और कहते हैं शो के फाइनलिस्ट हो आप। इनमें से एक चेहरा तो टीवी एक्टर विवियन डीसेना का होता है। वहीं, दूसरे चेहरे के लिए लोग एलिस कौशिक का नाम ले रहे हैं। कमेंट में एक यूजर ने लिखा बिग बॉस का प्रिडिक्शन बिल्कुल ठीक होगा। एलिस शो में रॉक करेंगी।

इन नामों की भी हो रही चर्चा

चैनेल की तरफ से इन कंटेस्टेंट के प्रोमो लॉन्च कर दिए गए हैं। इन नामों के अलावा, सोशल मीडिया पर कुछ और नामों की भी चर्चा है। बिग बॉस से जुड़ी जानकारी देने वाले पेज biggboss.tazakhabar की मानें तो बिग बॉस 18 में खतरों के खिलाड़ी करणवीर मेहरा, टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी, चुम दरांग, मुस्कान, अरफीन खान, सारा खान हेमा शर्मा और श्रुतिका राज भी नजर आ सकती हैं। हालांकि, इन नामों पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: India vs Pakistan Live: जियोसिनेमा या Sony नहीं…यहां फ्री में देखें IND vs PAK वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप मैच लाइव

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More