Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए शुरू हुई साजिशें, करण को हराने साथ आई पूरी पलटन

Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनने के लिए शुरू हुई साजिशें, करण को हराने साथ आई पूरी पलटन

7 days ago | 5 Views

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर फिनाले वीक की तरफ बढ़ता जा रहा है। हर कंटेस्टेंट सीजन की ट्रॉफी और प्राइज मनी जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहा है, लेकिन इस बीच सभी को यह भी पता है कि शो जीतने के लिए टाइम गॉड बनना कितना जरूरी है। सलमान खान होस्टेड शो में पिछले वीकेंड का वार के बाद खिलाड़ी इतना तो समझ ही चुके हैं कि करणवीर मेहरा बाकियों से आगे चल रहे हैं और अब हर खिलाड़ी उन्हें पीछे खींचने की कोशिश कर रहा है ताकि उसके जीतने की संभावना बढ़ सके।

करण को हराने एक साथ आई पूरी पलटन

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस सभी खिलाड़ियों को यह बताते हैं कि आज आपमें से जो 3 सदस्य सबसे ज्यादा बीबी करेंसी कमाने में कामयाब रहेंगे। वो बन जाएंगे घर के अगले टाइम गॉड बनने के दावेदार। प्रोमो वीडियो में ईशा सिंह को रजत दलाल से बात करते दिखाया गया है। वह कह रही हैं कि मेरा बंदा बनना चाहिए मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो कैसे बनेगा। वह रजत से पूछती हैं कि आप खेलोगे अविनाश के साथ? इस बात में रजत दलाल भी सहमति जताते नजर आते हैं।

अविनाश नहीं रजत खेल रहे हैं असली गेम

रजत दलाल जाकर अविनाश के साथ प्लानिंग में जुट जाते हैं और बताते हैं कि करण 2 हजार से ज्यादा नहीं कमा सकता। ज्यादा से ज्यादा उसके पास 2100 रुपये आएंगे और वह अपना सारा चालान चाहत को देगा। दिग्विजय समय रहते उनकी चाल समझ जाते हैं और करणवीर से कहते हैं कि हम बात घुमा देंगे और उनके सामने कह देंगे कि हम सारे पैसा करणवीर को दे रहे हैं। ईशा जहां विवियन, बग्गा, रजत और अविनाश के साथ गेम प्लान करती नजर आती हैं तो वहीं करणवीर मेहरा इस बार डिफेंस मोड में खेलते दिखाई पड़े।

करणवीर मेहरा को मिलेगी कांटे की टक्कर

करणवीर मेहरा और चाहत पांडे मिलकर ईशा और उनकी टीम के खिलाफ खेलते दिखाई पड़ रहे हैं। लेकिन देखना यह होगा कि इस बात यह टास्क कौन से खिलाड़ी जीतेंगे और इस बार का टाइम गॉड कौन बनेगा। कमेंट सेक्शन की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "रजत दलाल के लिए मेरा फुल सपोर्ट है।" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "रजत दलाल के रहते करणवीर मेहरा का टाइम गॉड बन पाना बड़ा मुश्किल रहने वाला है।" अन्य कई लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में रजत दलाल का ही नाम लिखा है और कहा है कि वह करणवीर मेहरा को कांटे की टक्कर देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: विकी-कटरीना ने घने जंगल में मनाई एनिवर्सरी, तस्वीरों में फैंस को दिखाई उन 48 घंटों की झलक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More