बिग बॉस 18: करण के सामने ही चुम ने खोली अविनाश के शर्ट की बटन, सामने बैठ देखते रहे एक्टर

बिग बॉस 18: करण के सामने ही चुम ने खोली अविनाश के शर्ट की बटन, सामने बैठ देखते रहे एक्टर

2 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा। बीते दिनों शो में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिला। सलमान खान ने जमकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाई। वहीं, शो में जहां कम वोट के चलते तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बाहर कर दिया गया है। तो दूसरी तरफ घर के आठ लोगों नॉमिनेशन की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऐसे में अब बिग बॉस एक नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी मजेदार है। बिग बॉस ने घरवालों को टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करने को कहा। ऐसे में चुम दरांग ने जो किया उसे देख करण वीर मेहरा हैरान रह गए।

चुम ने करण के सामने खोली अविनाश की शर्ट

बिग बॉस 18 के प्रोमो में आप देख सकते हें कि घरवालों को एक नया टास्क दिया। इस टास्क में उन्हें घर के नए टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा को इंप्रेस करना था। ऐसे में चुम दरांग पहले अविनाश से मीठी-मीठी बातें करती हैं। इसके बाद वो अविनाश की बॉडी की तारीफ करते हुए उनके शर्ट के बटन को ओपन करना शुरू कर देती हैं। ये देखते ही जहां शिल्पा शिरोडकर, करण वीर मेहरा की आंखें बंद करते हुए कहती हैं कि तू मत देख। तो वहीं, ईशा सिंह कहती हैं कि फर्स्ट डेट पर कौन शर्ट के बटन ओपन करता है।

चुम ने इसे किया नॉमिनेट

इसके बाद टाइम गॉड अविनाश मिश्रा, चुम से कहते हैं कि मैं जानना चाहता हूं कि आप किसी नॉमिनेट करेंगी। इस पर वो रजत दलाल का नाम लेती हैं। ये सुनकर रजत शॉक्ड हो जाते हैं। बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर के आठ लोग नॉमिनेट हुए हैं। बिग बॉस तक के X पोस्ट के अनुसार, 'इस हफ्ते 8 लोग नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है।'

ये भी पढ़ें: महान तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 की उम्र में ली अंतिम सांस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाशमिश्रा    

trending

View More