Bigg Boss 18 : ईशा सिंह के गेम से क्या खुश नहीं भाई? बोले- इस वजह से नहीं ले पा रही हैं सही फैसले

Bigg Boss 18 : ईशा सिंह के गेम से क्या खुश नहीं भाई? बोले- इस वजह से नहीं ले पा रही हैं सही फैसले

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 में ईशा सिंह को अब तक काफी पसंद किया जा रहा है। शो में उनका अविनाश मिश्रा के साथ क्लोज बॉन्ड काफी चर्चा में बना रहता है। वहीं कई बार तो दर्शकों को लगता है कि दोनों दोस्त से बढ़कर हैं। अब ईशा के अविनाश के साथ इस क्लोज बॉन्ड पर उनके भाई रुद्राक्ष का रिएक्शन आया है।

क्या बोले ईशा के भाई

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ईशा अपना बॉन्ड अच्छे से मेंटेन करके रखती है। जब भी ईशा अपने ओपीनियन एक्सप्रेस करती हैं उनका ग्रुप जानता है कि वह ऐसा कर सकती हैं। मुझे नहीं लगता कि वे उनके ओपीनियन्स के बीच आते हैं।'

ईशा के गेम पर बोले

इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या ईशा, 'अविनाश, विवियन और एलिस से इन्फ्लुएंस होती हैं तो उन्होंने मना किया। उन्होंने कहा, जब भी नॉमिनेशन आते हैं और ईशा अपनी बात रखती हैं तो वह काफी कंपोज रहती हैं और इससे उनका गेम और स्ट्रॉन्ग होता है।'

रुद्राक्ष से फिर पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि ईशा शो में कोई गलती कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वह कोई गलती नहीं कर रही हैं। उनके हिसाब से जब वह इमोशनल होती हैं तो वह अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उन्होंने कहा, मैं उनका भाई हूं और मैं जानता हूं कि उनके लिए दिमाग से पहले दिल है। इस वजह से कई बार वह अपने दिमाग का इस्तेमाल ना करके सही फैसले लेने में चूक जाती हैं।

किससे ईशा को दूर रहना चाहिए

ईशा के भाई से फिर पूछा गया कि उनके हिसाब से ईशा को किस कंटेस्टेंट्स के साथ थोड़ा डिस्टेंस में रहना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि घर में कोई ऐसा है जिससे ईशा सिंह को दूरी रखनी चाहिए या बात नहीं करनी चाहिए। घर का नेचर ही ऐसा है कि कंटेस्टेंट्स के बीच किसी न किसी वजह से अनबन हो जाती है।

ईशा को नायरा बनर्जी द्वारा दिए गए चुगली चाची टैग पर एक्ट्रेस के भाई ने कहा कि ये गलत पीआर है किसी के खिलाफ। ये टैग गलत है और ऐसा किसी को नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लोगों के दिमाग पर भी असर पड़ता है।

ये भी पढ़ें: मैं रोई थी… जब करण ढिल्लों ने किया प्रपोज करने की बात से इन्कार, एलिस ने बताया कैसा लगा था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18     # सलमान खान     # हिना खान     # ईशा सिंह    

trending

View More