Bigg Boss 18: विवियन डीसेना पर भड़के बिग बॉस, लगाई जोरदार क्लास, चुम दरांग पर भी फूटा गुस्सा
20 hours ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ में ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए ‘घायल परिंदा’ नाम का टास्क हुआ। इस टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग ने बाजी मार ली। दोनों ‘टिकट टू फिनाले’ के दावेदार बन गए। ऐसे में इन दोनों के बीच एक और टास्क हुआ। इस टास्क में विवियन जीत गए और उन्हें फिनाले वीक में प्रवेश करने का मौका मिला। हालांकि, विवियन ने ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना कर दिया।
क्या बोले बिग बॉस?
विवियन के फैसले ने बिग बॉस के साथ-साथ घरवालों को भी हैरान कर दिया। विवियन का फैसला जानने के बाद बिग बॉस ने चुम को ‘टिकट टू फिनाले’ ऑफर किया। हालांकि, चुम ने भी ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना कर दिया। ऐसे में बिग बॉस भड़क गए। उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क रद्द कर दिया और विवियन की क्लास लगाई। सिर्फ विवियन को ही नहीं, बिग बॉस ने चुम को भी फटकारा। बिग बॉस ने कहा कि वे अभी ‘टिकट टू फिनाले’ का महत्व नहीं समझ रहे हैं।
‘टिकट टू फिनाले’ लेने से विवियन ने क्यों किया मना?
बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स के मुताबिक, ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में बहुत मारा-मारी हुई जिसकी वजह से चुम को चोट लग गई और वह निष्पक्ष रूप से टास्क नहीं कर पाईं। ऐसे में विवियन ने ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से इनकार कर दिया। बता दें, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार किसी सदस्य ने ‘टिकट टू फिनाले’ लेने से मना किया है।
ये भी पढ़ें: दीपिका संग शादी से पहले रणवीर ने सूफी सिंगर हर्षदीप कौर से की थी इस खास गाने की डिमांड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान # विवियनडीसेना