Bigg Boss 18: इस हफ्ते के टॉप 5 में हुआ बड़ा उल्टफेर, लिस्ट से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 हर एपिसोड के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। दर्शकों ने अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की पहचान कर ली है। हालांकि, ज्यादातर लोगों को कौन सा कंटेस्टेंट पसंद आ रहा है इसे लेकर Ormax मीडिया हर हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चित सदस्यों की एक लिस्ट जारी करता है। इस लिस्ट में उस हफ्ते के टॉप 5 सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट के नाम होते हैं। इस हफ्ते (02 से 08 नवंबर) की लिस्ट में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। इस हफ्ते रजत दलाल को पीछे छोड़कर विवियन डीसेना नंबर 1 बन गए हैं।
रजत दलाल को विवियन ने पछाड़ा
Ormax मीडिया ने जो इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक, विवियन डीसेना इस हफ्ते नंबर 1 कंटेस्टेंट हैं। नंबर दो पर रजत दलाल का नाम है। लिस्ट में नंबर तीन पर श्रुतिका अर्जुन का नाम है। चौथे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर और पांचवे नंबर पर चाहत पांडे का नाम है।
पिछले हफ्ते में था इस सदस्य का भी नाम
इस हफ्ते की लिस्ट में बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। पिछले हफ्ते लिस्ट में पांचवे नंबर पर अविनाश मिश्रा का नाम था, जो इस बार लिस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, पिछले हफ्ते चौथ नंबर पर श्रुतिका थीं, तीसरे नंबर पर चाहत पांडे थीं, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना और पहले नंबर पर रजत दलाल थे।
बिग बॉस के घर का खेल मजेदार होता जा रहा है। विवियन डीसेना एक बार टास्क जीतकर टाइम गॉड बने थे। उस दौरान घर में बहुत से लोगों की विवियन से अनबन हो गई थी। घर के ज्यादातर लोग विवियन की बात नहीं सुन रहे थे। सदस्यों को उम्मीद थी कि घर में इस हफ्ते टाइम गॉड बदल सकता है, लेकिन टाइम गॉड के टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि बिग बॉस ने ऐलान कर दिया कि इस हफ्ते भी विवियन ही टाइम गॉड रहेंगे।
ये भी पढ़ें: 'हमें सो कॉल्ड आजादी मिली', विक्रांत मैसी हुए ट्रोल, लोग बोले- ज्यादा बोल दिया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश