Bigg Boss 18: अविनाश का करणवीर को खुला चैलेंज, अब घर में शुरू होगी सत्ता की लड़ाई
2 months ago | 5 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में अब एक्शन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यूं तो हर कंटेस्टेंट की किसी ने किसी के साथ राइवलरी साफ हो चुकी है लेकिन बीते कुछ वक्त में करणवीर और अविनाश का झगड़ा काफी चर्चा में रहा है। अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है जिसमें अविनाश को जेल के अंदर और करणवीर को बाहर मजे लेते देखा जा सकता है। क्योंकि अविनाश कैद में हैं, इसलिए करणवीर उन्हें उकसाने और चिढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में करणवीर का खुद को अविनाश का बाप कहना, अविनाश को बुरा लगा था जिस पर मारपीट की स्थिति बन गई थी। अब करणवीर इसी बात का फायदा उठाकर बार-बार अविनाश को छेड़ रहे हैं और उन्हें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं।
अविनाश और करणवीर में बढ़ेगी तकरार
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि करणवीर को सेब खाते देखकर अविनाश बहुत नॉर्मली यह सवाल पूछते हैं कि एप्पल कहां से मिला तेरे को? इस पर सीधा जवाब देने की बजाए करणवीर ने जवाब दिया- पापा खा सकते हैं कि नहीं? अविनाश को जेल के भीतर अपना गुस्सा कंट्रोल करने की कोशिश करते साफ देखा जा सकता है। अविनाश का गुस्सा और बढ़ाते हुए करणवीर ने कहा- बहुत ज्यादा इज्जत से इंतजार कर रहा हूं तेरा बाहर आने के लिए। तब अविनाश ने जवाब दिया- बस अपनी बात पर रहना कि बाहर निकलेगा तो बताऊंगा।
बिग बॉस हाउस में होंगे जनरल इलेक्शन्स
करणवीर इसे एक चुनौती की तरह लेते हुए पूछते हैं कि ये बाहर कि वो बाहर? तब अविनाश ने जवाब दिया- कोई भी बाहर दिखा देना। एक तरफ जहां बिग बॉस हाउस में अविनाश और करणवीर का झगड़ा बढ़ता जा रहा है और आगे इसके इन्टेंस होने की संभावना नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस हाउस में जनरल इलेक्शन होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर घरवालों के आपसी रिश्तों पर पड़ेगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस यह ऐलान करते हैं कि घर में जनरल इलेक्शन होने जा रहे हैं जिसमें आरफीन और रजत एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
रजत और आरफीन में किसे मिलेगी सत्ता?
रजत अपना पक्ष रखते हुए कहते हैं कि अभी आपने शासन देखा आरफीन जी का, जिसमें मुझे लगता है कि बहुत सारी कमियां थीं। सबसे मुख्य चीज कि उन्होंने खुद से कोई काम नहीं किया, सबसे काम करवाया। इस पर आरफीन ने सफाई देते हुए कहा कि टाइम गॉड जो है, वो लीडरशिप का रोल है। यह रोल नहीं है कि आप खुद काम करो। ये टाइम गॉड बनेगा और आधा टाइम ये सो रहा है। आपलोग क्या इस घर को चलाओगे। तब रजत ने कहा कि अगर मैं लीडर बनूंगा तो कुछ सख्त फैसले मैं ले सकता हूं जो कि मुझे लगता है कि नहीं लिए गए।
ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर काजोल ने शाहरुख के साथ शेयर की तस्वीर, लोग बोले- फेवरेट जोड़ी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#