Bigg Boss 18: फैमिली वीक में अविनाश की लगी क्लास, इन 3 सदस्यों के घरवालों ने सुनाई खरीखोटी

Bigg Boss 18: फैमिली वीक में अविनाश की लगी क्लास, इन 3 सदस्यों के घरवालों ने सुनाई खरीखोटी

5 days ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के फैमिली वीक के दौरान अविनाश मिश्रा की खूब क्लास लगती है। एक नहीं, तीन कंटेस्टेंट के घरवाले अविनाश पर उंगली उठाते हैं। सबसे पहले चाहत पांडे की मम्मी अविनाश की बैंड बजाती हैं। वह अविनाश को वुमनाइजर का टैग देती हैं। वह चाहत को अविनाश से दूर रहने की सलाह देती हैं। इतना ही नहीं, वह चाहत से ये तक कहती हैं कि वह अविनाश को अविनाश नहीं बल्कि मिश्रा बुलाए।

विवियन की पत्नी ने जताई नाराजगी

विवियन डीसेना की पत्नी नौरान सभी घरवालों के सामने अविनाश का असली चेहरा सामने लाती हैं। वह डाइनिंग टेबल पर बैठकर अविनाश से पूछती हैं कि अगर नॉमिनेशन का मतलब एविक्शन होता है और आपने विवियन को नॉमिनेट किया, मतलब आप चाहते हैं कि विवियन इस शो से चले जाएं? वजह कोई भी हो, लेकिन हम अपने दोस्त को नॉमिनेट नहीं करते हैं। खासकर तब, जब हम उन्हें विवियन भैया बुलाते हैं। दिख ऐसा रहा है कि तुम विवियन को हटाकर करण को जॉइन करना चाहते थे और उसके साथ फिनाले तक पहुंचना चाहते थे। मुझे तो ये सब देखकर ऐसा लगा कि तुमने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया है।'

कशिश की मम्मी

बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, कशिश कपूर की मम्मी भी अविनाश की इज्जत का फालूदा बनाएंगी। कशिश की मम्मी, अविनाश पर विक्टिम कार्ड खेलने का इल्जाम लगाएंगी। वह कहेंगी कि अविनाश ने जबरदस्ती पूरे मुद्दे को खींचा और कशिश के कैरेक्टर पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ करती हैं बिजनेस, इतनी है नेटवर्थ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# बिगबॉस18     # सलमानखान     # अविनाशमिश्रा    

trending

View More