Bigg Boss 18 : करण वीर की इस हरकत पर भड़के अविनाश, कहा- मेरा इस्तेमाल किया हुआ अंडरवियर...
3 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में सलमान खान के सामने काफी हंगामा हुआ। वहीं इसके अलावा अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा की भी शो में लड़ाई हुई। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में करण वीर ने जब अविनाश मिश्रा के ट्रिमर से दाड़ी बनाई तो अविनाश को काफी गुस्सा आ गया। सलमान से इंटरैक्शन से पहले सुबह ही इस पर बड़ा हंगामा हुआ
ट्रिमर को लेकर विवाद
दरअसल, ईशा, अविनाश से बात करते हुए कहती हैं कि करण वीर काफी अजीब हैं। वह वर्कआउट कर रहे थे और अचानक अपनी दाड़ी शेव करने लगे। अविनाश फिर करण से पूछते हैं कि क्या उन्होंने उनका ट्रिमर यूज किया? करण बोलते हैं कि ट्रिमर टेबल पर रखा था इसलिए उन्होंने यूज कर लिया।
अविनाश बोलते हैं कि वो उनका ट्रिमर था और यहां बात पर्सनल हाइजीन पर आ जाती हैं। करण लेकिन बोलते हैं कि तुम्हें खुद अपनी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। वह अविनाश से पूछते हैं कि वह क्लीन करें उसे या ऐसे ही दे दें। लेकिन अविनाश भड़के हुए होते हैं।
करण का जवाब
करण फिर अविनाश को सुनाते हैं कि उनके गंदे जूते हर जगह पड़े रहते हैं तो वह हाइजीन की बात ना करें। कशिश भी कहती हैं कि अविनाश भी तो ट्रिमर का कहीं भी इस्तेमाल कर रहे हों। वह अविनाश का सपोर्ट करती हैं।
अविनाश फिर करण को बोलते हैं कि जब भी मेरा यूज किया हुआ चड्ढी भी पहनना होगा तो बोलना, मैं उतार कर छोड़ दूंगा। पहन लियो।
करण बोलते हैं कि उसके अंदर डायपर लगा होता है, वो पहचान में आ जाती है। अविनाश कहते हैं नहीं जैसा रहता है नहीं जैसा रहता है नॉर्मल वैसा ही मिलेगा, तू पहन लेना। अविनाश फिर बोलते हैं कि तुम आराम से माफी भी मांग सकते थे, लड़ने के बजाय। करण भी गुस्से में माफी मांगते हैं और कहते हैं कि क्या उन्हें नया ट्रिमर चाहिए? लेकिन अविनाश मना कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: '...लगता है कोई हिंदू गा रहा हो', मोहम्मद रफी की तारीफ में क्या बोले सोनू निगम?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश