Bigg Boss 18: गुस्से में पागल हुए अविनाश, धक्का-मुक्की के बाद धड़ाम से गिरे दिग्विजय, देखें वीडियो
1 month ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के आने वाले एपिसोड में मस्ती मजाक के साथ-साथ जोरदार टकरार भी देखने को मिलेगी। इस बार दिग्विजय सिंह राठी और अविनाश मिश्रा के बीच भिड़ंत होगी। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस, घरवालों को एक टास्क देंगे। टास्क के दौरान दिग्विजय और अविनाश की किसी बात पर बहस शुरू होगी और ये बहस बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की तक जा पहुंचेगी।
एलिस और ईशा करेंगे बीच बचाव
प्रोमो के शुरुआत में दिग्विजय, अविनाश से कहते हैं, ‘तेरी आंखों में जो डर दिखता है न, मुझे मजा आता है वो डर देखकर।’ इसके बाद, अविनाश और दिग्विजय की बहस शुरू हो जाती है। दोनों बहस करते-करते एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं। इतना ही नहीं, एक-दूसरे को धक्का तक देने लगते हैं। ऐसे में ईशा और एलिस को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ता है।
दिग्विजय को लगेगी चोट!
टास्क शुरू होता है। इधर श्रुतिका, कशिश का रास्ता रोक रही होती है। उधर से दिग्विजय ब्लॉक किए हुए रास्ते को पार करने के लिए दौड़ते हुए आते हैं। अविनाश उन्हें रोकने के लिए उनके पीछे-पीछे दौड़ रहे होते हैं और तभी दिग्विजय जमीन पर गिर जाते हैं। घरवालों को समझ नहीं आता है कि क्या हुआ। ऐसे में वह डर के मारे चिल्लाने लगते हैं। वहीं प्रोमो देखने के बाद लाेगों का मानना है कि अविनाश ने जानबूझकर दिग्विजय को जमीन पर गिराया है।
यहां देखिए प्रोमो
प्रोमो में विवियन डीसेना और चाहत पांडे की भी झलक दिखाई गई है जिसमें चाहत, विवियन को परेशान करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: करण ने चुम के सामने जाहिर की अपनी फीलिंग्सफीलिंग्स, एक्ट्रेस बोलीं- अब ये सुनकर हम…