Bigg Boss 18: अविनाश ने विवियन को दी सफाई, बताई नॉमिनेट करने की वजह, लोग बोले- ये गेम समझ गया
9 days ago | 5 Views
‘बिग बॉस’ द्वारा दिए गए नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा ने अपने करीबी दोस्त विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा को नॉमिनेट किया। जब प्रोमो में ये सीन दिखाया गया तब हर कोई हैरान रह गया। विवियन के फैंस सोशल मीडिया पर अविनाश के बारे में तरह-तरह की बातें बोलने लगे। वहीं अब लाइवफीड में अविनाश के विवियन को नॉमिनेट करने का कारण सामने आया है।
क्या बोले अविनाश?
बिग बॉस के फैंस के मुताबिक, नॉमिनेशन टास्क के बाद विवियन, अविनाश और ईशा सिंह साथ बैठकर खाना खा रहे होते हैं। अविनाश, विवियन से बात करता है और सफाई देता है। अविनाश कहता है, ‘मेरा रीजन रियल था भाई…करण वर्सेस विवियन अगर मैं खत्म नहीं करूंगा तो मेरे पास लड़ने के लिए सिर्फ तीसरी पोजिशन बचेगी…तीन हफ्ते से करण वर्सेस विवियन चल रहा है और मैं खत्म नहीं करता तो पूरा सीजन ऐसी ही चलता रहता।’
पब्लिश का रिएक्शन
अविनाश की बात सुनने के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये गेम समझ गया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अविनाश बोल तो सही रहा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस वक्त अविनाश और करण सबसे अच्छा गेम खेल रहे हैं। अविनाश का ये वाला मूव मजेदार था।’ वहीं कुछ लोग अविनाश को ट्रोल कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अविनाश ने विवियन से गेम के लिए दोस्ती की थी।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # अविनाशमिश्रा # ईशासिंह # सलमानखान