Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने नेशनल टेलीविजन पर की चाहत पांडे की इज्जत उछालने की कोशिश, कहा…

Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने नेशनल टेलीविजन पर की चाहत पांडे की इज्जत उछालने की कोशिश, कहा…

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में चाहत पांडे और अविनाश मिश्रा की जाेरदार लड़ाई हुई। दरअसल, अविनाश के लगातार पोक करने के बाद चाहत ने सुबह 5 बजे उठकर अविनाश के ऊपर पानी फेंक दिया। ऐसे में अविनाश भड़क गए। हालांकि, अविनाश ने तब कुछ नहीं कहा। जब सब उठ गए तब अविनाश ने सबको अपने पास बुलाया और चाहत की इज्जत उछालने की कोशिश की।

‘यार कोई दूसरा लड़का ढूंढ लो’

अविनाश ने कहा, ‘चाहत ने मेरे ऊपर पानी फेंका कोई बात नहीं। मैं अपनी गलती कन्फेस करना चाहता हूं। वो क्या है, मैंने चाहत जी के साथ लगभग 2 साल एक शो में काम किया, लेकिन मैंने आज तक उन्हें कॉफी के लिए नहीं पूछा। मैं जानता हूं कहीं-न-कहीं उनके दिल में मेरे लिए बहुत सारा प्यार है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं…पांडे, आई एम सॉरी। यार कोई दूसरा लड़का ढूंढलो। मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो और देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है। मुझे बार-बार गीला करोगी, मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो, चाहती हो कि मैं बिना शर्ट के रहूं…प्लीज यार ये सब मत करो।’

‘किसी और पर ट्राय करो’

अविनाश यहीं नहीं थमे। उन्होंने आगे कहा, ‘देखो बहुत सारे अच्छे लड़के हैं। शहजादा भी स्मार्ट है। किसी और पर ट्राय करो। मुझ पर ट्राय मत करो। मैं नहीं प्यार करता हूं तुमसे। मेरा पीछा छोड़ दो पांडे और ऐसी हरकतें आगे मत करना। मैं तुमसे बिल्कुल गुस्सा नहीं हूं। प्यार करना गलत नहीं है। करो मुझसे प्यार, लेकिन मैं नहीं करता हूं। प्लीज मेरे अटेंशन के लिए ये सब न करें।’

भड़कीं चाहत

अविनाश के ये सब बोलने के बाद करण वीर मेहरा ने चाहत से बात की। करण वीर मेहरा से बात करने के बाद चाहत ने अविनाश पर पलटकर वार किया। चाहत ने अविनाश से कहा, ‘अविनाश मिश्रा मेरे पैर की धूल और मेरे पैर की जूती भी न तुमसे प्यार नहीं करेगी और तुम्हारी शकल देखना पसंद नहीं है और ये जो तुमने नेशनल टेलीविजन पर मेरी इज्जत उछालने की कोशिश की है…ये सबने देखा है। एक लड़की की इज्जत उछाल रहे हो तुम की मैं तुमसे प्यार करती हूं…थूकती हूं मैं तुम्हारी जैसी शकल के और तुम्हारी जैसी सोच के लड़कों पे।’

ये भी पढ़ें: चाहत पांडे 70 रुपये की आइब्रो बनवाने में स्टाफ को परेशान करती हैं… रोजलिन खान ने निकाली भड़ास

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More