Bigg Boss 18 : अविनाश मिश्रा ने किया कुछ ऐसा, ईशा सिंह बोल पड़ीं- हाथ नहीं धोए थे क्या सुसु करके
4 hours ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में काफी हंगामे देखने को मिले, वहीं कुछ इमोशन मोमेंट्स भी जब दिग्विजय राठी बाहर हो गए शो से। श्रुतिका अर्जुन ने क्योंकि उन्हें बॉटम 6 पर रखा था और फिर ज्यादा घरवालों ने उनके खिलाफ वोट किया तो फिर बिग बॉस ने उन्हें बाहर निकालने का फैसला किया। दिग्विजय जब जा रहे थे घरवाले भी काफी इमोशनल हुए। हालांकि इसके बाद फिर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच कुछ फनी मोमेंट्स भी दिखे।
क्या हुआ अविनाश-ईशा के बीच
दरअसल, मॉर्निंग में अविनाश और ईशा साथ बैठे थे और अविनाश उन्हें चिढ़ा रहे थे। वह ईशा का चेहरा पकड़ते हैं और उन्हें क्यूट बोलते हैं। ईशा उनका हाथ हटा देती हैं और पूछती हैं हाथ नहीं धोए थे क्या सुसु करके? तब अविनाश बोलते हैं कि अबे तो गीला होना चाहिए था क्या?
शिल्पा ने की विवियन से बात
विवियन फिर उनके पास आते हैं और कहते हैं कि शिल्पा शिरोडकर जो अब तक उनसे बात नहीं कर रही थीं, उन्होंने किचन में मुझसे बात की। होता क्या है कि विवियन जब किचन में जाते हैं तो शिल्पा, एडिन, श्रुतिका और चुम पहले से वहां होते हैं। वह बोलते हैं कि सभी घरवालों को बता दो कि ब्रेकफास्ट बन गया है थोड़े एक्स्ट्रा अमाउंट के साथ।
शिल्पा बोलती हैं कि मैसेज पहले से बता दिया गया है। विवियन यही अविनाश और ईशा को बताते हैं। वह बोलते हैं कि शिल्पा का कहना है कि अगर वह विवियन से बात नहीं करेंगी तो सबको लगेगा कि वह विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।
दरअसल, पिछले दिनों जब किसी टास्क के दौरान शिल्पा ने विवियन को नहीं चुना तब एक्टर ने अपनी नाराजगी जताई थी जिस पर शिल्पा ने कहा था कि वह जब तक इस घर में हैं तब तक विवियन से बात नहीं करेंगी।
ये भी पढ़ें: BB18: सलमान ने उतारा घरवालों के चेहरे से नकाब, बताया इन दो की वजह से दिग्विजय हुए आउटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान