Bigg Boss 18: नाम कन्फर्म होते ही छिन गया सुख-चैन? निया शर्मा ने अपने फॉलोअर्स से की यह अपील
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत में अब सिर्फ 6 दिन बाकी हैं। एक तरफ जहां रोहित शेट्टी होस्टेड स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' खत्म हुआ है, वहीं दूसरी तरफ BB के नए सीजन की शुरुआत में अब गिनती के दिन शेष रह गए हैं। एक अच्छी चीज फैंस के लिए यह हुई है कि KKK 14 के ग्रांड फिनाले में ही 'बिग बॉस 18' की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस किया गया। जहां फैंस के लिए यह बहुत बड़ी गुड न्यूज थी, वहीं इस ऐलान की वजह से निया शर्मा की नाक में दम हो गई है।
फोन कॉल्स से तंग आकर निया शर्मा ने की अपील
ढेरों फॉलोअर्स और मीडिया हाउस निया शर्मा को संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे तंग आकर निया शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "हैलो सभी लोग। प्लीज मुझे बिग बॉस के बारे में कुछ भी पूछने के लिए कॉल और मैसेज मत कीजिए। मुझे माफ कर दो। मैं नहीं करूंगी रिप्लाई। अभी कोई भी बयान या इंटरव्यू देने के लिए तैयार नहीं हूं। आप सभी का दिन शुभ रहे।" निया शर्मा ने एक टैडी बियर बनाकर अपने फॉलोअर्स और मीडिया से माफी मांगी है। मालूम हो कि शो की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों को इस बारे में कुछ भी बोलने की मनाही होती है।
निया को भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
पहले ऐसा भी देखा जा चुका है कि किसी कंटेस्टेंट को बिग बॉस के लिए फाइनल किया गया, लेकिन फिर ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले उसके सोशल मीडिया पर इस बारे में ढोल पीटने की वजह से मेकर्स ने उसका शो में आना खारिज कर दिया। शायद इसी डर से निया शर्मा भी अभी चुप्पी साधे बैठी हैं। जिस तरह बिग बॉस के ग्रांड फिनाले में KKK के पहले कंटेस्टेंट का नाम कन्फर्म किया जाता है, उसी तरह निया शर्मा का नाम भी खतरों के खिलाड़ी के ग्रांड फिनाले में बिग बॉस के लिए कन्फर्म किया गया है।
बिग बॉस 18 में जमकर होगा तकनीक का इस्तेमाल
बात बिग बॉस 18 की करें तो इस सीजन की शुरुआत 6 अक्तूबर से होगी और इसका पहला प्रोमो वीडियो ऑलरेडी रिलीज किया जा चुका है। बिग बॉस हाउस में इस बार क्या चीजें नई होंगी, खेल के नियमों में क्या बदलाव किए जाएंगे और बाकी कौन से सेलेब्रिटी हैं जो इस बार शो का हिस्सा बनेंगे, ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके जवाब अभी मिलने बाकी हैं। लेकिन कुछ चीजें हैं जो ऑलरेडी साफ हो चुकी हैं, जैसे बिग बॉस 18 की होस्टिंग में भाईजान का होना पक्का है और इस सीजन में तकनीक का जमकर इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को जब हुआ था सोनाक्षी के रिलेशन का शक, जहीर से कहा था- वो मेरी फैमिली है और...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!