बिग बॉस 18: टाइम गॉड बनते ही अविनाश-ईशा में हुआ जमकर झगड़ा, कहा, 'मुझसे ऐसे बात मत करो'
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों का असली चेहरा सामने आ रहा है। जीत के आगे अब लोगों के रिश्ते सामने आ रहे हैं कि कौन किसके लिए कितना लॉयल है। घर में इस वक्त अगर किसी की दोस्ती चर्चा में है तो वो है अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक। हालांकि, अब एलिस शो से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ईशा और अविनाश के बीच झगड़ा होता नजर आ रहा है।
अविनाश-ईशा में हुआ जमकर झगड़ा
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में नई टाइम गॉड बनीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बीच जमकर बहस हुआ। इस प्रोमो में अविनाश, ईशा से कहते हैं, 'मैंने कभी खाने पर बवाल नहीं मचाया है। इस पर ईशा उनसे कहती हैं कि तेरे पास कोई जस्टिफिकेशन नहीं होता है। इस पर अविनाश उन्हें बेवकूफ कहते हैं।'
मुझसे इस तरह से बात मत करना
इसके बाद ईशा, अविनाश से कहत हैं, 'मेरे पास राशन का कंट्रोल था, मैं सारा राशन तुझे दिलवा देती। तूने क्यों जाने दिया उस वक्त।' इस पर अविनाश कहते हैं कि ईशा तुम बिल्कुल गलत ट्रैक पर जा रही हो। ये बात सुनते ही ईशा चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि तू मुझे इरिटेट कर रहा है। ये सुनते ही अविनाश भी उन पर भड़क जाते हैं। तुम सबके गेम-गेम-गेम ही दिख रहा है। इसके बाद अविनाश कहते हैं कि एक तुम ही यहां पर सबसे अच्छी हो बाकी हम सब तो ढक्कन है यहां पर। इस पर ईशा कहती हैं, 'अविनाश मुझसे इस तरह से जिंदगी में मत बात करना।' इस वीडियो के सामने आते ही अब दोनों की दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने अविनाश को सही बताया है।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # अविनाशमिश्रा