Bigg Boss 18: चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पोस्ट शेयर कर दी बधाई
3 hours ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ अब फिनाले के बहुत करीब है। ऐसे में ‘बिग बॉस’ के सदस्य अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ, विवियन डीसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक, हर सदस्य घर के अंदर रहते हुए ‘बिग बॉस 18’ का खिताब जीतने की जद्दोजहद कर रहा है। दूसरी तरफ, इनके चाहने वाले बाहर से इनका सपोर्ट कर रहे हैं। जहां टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोग विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के लिए वोट अपील कर रहे हैं। वहीं चुम दरांग के सपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आए हैं।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने चुम के लिए की वोट अपील
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर चुम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश की बेटी, पासीघाट की चुम दरांग, रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के टॉप-9 में पहुंच गई हैं। उन्हें अपना सपोर्ट दें और वोट देना न भूलें। मुझे उम्मीद है कि वह विजेता बनेंगी और आने वाले सालों में कई और मील के पत्थर हासिल करेंगी। चुम दरंग को मेरी शुभकामनाएं।”
यहां देखिए मुख्यमंत्री पेमा खांडू का फेसबुक पोस्ट
कब है ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले?
‘बिग बॉस 18’ का फिनाले 19 जनवरी के दिन टेलीकास्ट होगा। अभी बिग बॉस के घर के अंदर आठ सदस्य- विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन बाहर हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी रिलीज से पहले दुलारी से आशीर्वाद लेने पहुंची कंगना, देखें अनुपम खेर ने मां को क्यों कहा गरीब
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!