Bigg Boss 18: क्या बेवकूफ बना रहे बिग बॉस मेकर्स? इस कंटेस्टेंट को लेकर चल रही ऐसी चर्चा!
2 months ago | 5 Views
सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के लिए निया शर्मा का नाम खूब चर्चा में रहा। लेकिन फिर प्रीमियर से कुछ ही दिन पहले खबर आई कि कुछ कारणों के चलते एक्ट्रेस ने बैकआउट कर लिया है और वह शो का हिस्सा नहीं होंगी। निया शर्मा इस सीजन की सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक थीं। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म रियल खबरी ने अपनी एक X पोस्ट में दावा किया है कि निया शर्मा के नाम की हवा बनाया जाना सिर्फ शो की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए था।
क्या पब्लिक को बेवकूफ बना रहे हैं मेकर्स
पोस्ट में खबरी ने लिखा- इससे पहले कलर्स टीवी ने बिग बॉस 12 में भारती और हर्ष के नाम पर पब्लिसिटी बटोरी थी और यह बिग बॉस के इतिहास का सबसे वाहियात सीजन रहा था। अब वो फिर एक बार यही हरकत कर रहे हैं और निया शर्मा के नाम पर पॉपुलैरिटी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। रीयल खबरी ने पोस्ट के आखिर में सवाल पूछा है कि क्या इतिहास फिर एक बार खुद को दोहराएगा? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- इनके खून में ही धोखा देना लिखा है।
कब और कहां देखें बिग बॉस 18 का प्रीमियर?
बता दें कि बिग बॉस 18 कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर 6 अक्तूबर की रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है। दोनों ही प्लेटफॉर्म पर दर्शक यह शो लाइव देख पाएंगे। बिग बॉस 18 के घर की झलक शनिवार सुबह मेकर्स ने रिलीज कर दी है। बिग बॉस के घर को पहले जेल और ना जाने क्या-क्या लुक दिए गए हैं और इस बार बिग बॉस हाउस को बिग बॉस की गुफा नाम दिया जा रहा है। अलग-अलग हिस्सों को मौडिफाई करके कूल और अपीलिंग लुक दिए गए हैं। लेकिन दर्शकों की जिज्ञासा इसमें है कि कौन से सेलेब्रिटी इस सीजन में शो का हिस्सा बनेंगे।
फैंस को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार
कई बड़े नामों को ऑफर किए जाने के बाद एक पोस्ट में बिग बॉस तक ने बताया कि इस सीजन में ये कंटेस्टेंट हैं जिनके नाम लगभग कन्फर्म हैं। हालांकि कई खिलाड़ियों का नाम प्रोमो वीडियो के साथ मेकर्स ने खुद रिवील किया है लेकिन अभी फैंस को इंतजार है उस अनाउंसमेंट के जिनमें बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों का नाम आधिकारिक तौर पर अनाउंस किया जाएगा।
बिग बॉस 18 के खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट (संभावित)
- विवियन डीसेना
- ईशा सिंह
- करणवीर मेहरा
- नायरा बनर्जी
- मुस्कान बामने
- ऐलिस कौशिक
- चाहत पांडे
- शिल्पा शिरोडकर
- एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते
- रजत दलाल
- तंजिंदर सिंह बग्गा
- चूम दरांग
- शहजादा धामी
- अविनाश मिश्रा
- अर फीन खान और पत्नी सारा अरफीन खान
- हेमा शर्मा (वायरल आंटी)
- श्रुतिका अर्जुन
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म में 19 साल की एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस? मेकर्स पर भड़के लोग
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !