बिग बॉस 18: हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच वायरल हुआ ईशा के मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो, कहा- वो सेट पर आते ही...
13 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है इसके लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। शुरुआत में जिन कंटेस्टेंट का गेम नजर नहीं आ रहा था अब वो खुलकर खेल रहे हैं। वहीं,कई के असली चेहरे भी सामने आ रहे हैं। ईशा सिंह का भी कुछ ऐसा ही हाल है। ईशा शुरुआत में जहां काफी शांत दिख रही थीं, वहीं, अब उनका एक अलग गेम देखने को मिल रहा रहा है। ये तक कहा जा रहा है कि वो विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को अपने गेम के लिए यूज कर रही हैं। फराह खान ने भी वीकेंड वार में ईशा को खूब सुनाया। ऐसे में अब ईशा के मेकअप आर्टिस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि असल जिदंगी में एक्ट्रेस का बर्ताव कैसा है।
ईशा के मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो वायरल
ईशा सिंह के मेकअप आर्टिस्ट मुकेश पांडे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। मुकेश ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर ईशा की बन रही निगेटिव इमेज को लेकर बनाया है। इस वीडियो में मुकेश कहते हैं, 'मैं पिछले कुछ सालों से ईशा सिंह का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हूं। मैं आज कल जैसे ही ऑनलाइन आता हूं मुझे ईशा के बारे में बहुत निगेटिव सुनने को मिल रहा है। वो बिल्कुल भी सच नहीं है, क्योंकि उनके बारे में मैं छह सात सालों से जितना जानता हूं वो ऐसी बिल्कुल नहीं हैं। वो बहुत अच्छी हैं।'
फाइनेंशियल मेरी मदद की थी
मुकेश ने आगे कहा, 'वो सेट पर आते ही मेकअप के लिए बैठ जाती हैं। कभी टाइमपास नहीं करती है। सेट पर वो अपना पूरा 12 घंटा शूट पर देती हैं। न किसी से कुछ लेना न देना अपने काम से काम रखती हैं। मेकअप करते ही वो अपने काम पर चली जाती हैं। फिर पैकअप के बाद सीधा घर पर। जहां तक मैं उन्हें जानता हूं उनका नेचर बहुत अच्छा है। वो किसी के सपोर्ट के लिए भी खड़ी हो जाती हैं फिर चाहे वो स्पॉट ब्वॉय ही क्यों न हो। बीच में मेरे को कुछ फाइनेंशियल प्रॉब्लम हो गया था और उन्होंने मेरी मदद की थी। उन्होंने फाइनेंशियली भी और इमोशनली भी बहुत सपोर्ट किया था।मैं उनके बारे में और क्या कह सकता हूं?'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिगबॉस18 # सलमानखान