Bigg Boss 18: एलिस को आया पैनिक अटैक, शिल्पा ने मुंह में डाली चीनी, बिग बॉस ने खोला मेडिकल रूम

Bigg Boss 18: एलिस को आया पैनिक अटैक, शिल्पा ने मुंह में डाली चीनी, बिग बॉस ने खोला मेडिकल रूम

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में बहुत तगड़ा बवाल मचा। दरअसल, ‘बिग बॉस’ ने घरवालों से पूछा कि वह राशन के बदले दो घरवालों को जेल भेजना पसंद करेंगे या एक घरवाले को घर से बेघर करना पसंद करेंगे? जब घरवाले आपस में मिलकर इस बात का फैसला ले रहे थे तब अविनाश मिश्रा और चुम दरांग के बीच बहस शुरू हो गई। चुम ने गुस्से में आकर अविनाश को गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद अविनाश अपना आपा खो बैठे और चुम की तरफ दौड़े।

घरवालों का फैसला

अविनाश को तो विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा ने रोक लिया, लेकिन घरवाले अविनाश का ये रूप देखकर दंग रह गए। 17 में से 10 घरवालों ने अविनाश को घर से बेघर करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को अविनाश के होने पर सेफ फील नहीं होता है। घरवालों का फैसला सुनने के बाद बिग बॉस ने अविनाश को मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आने का आदेश दिया। जैसे ही शो से अविनाश के बाहर होने की घोषणा हुई, ईशा सिंह और एलिस कौशिक फूट-फूटकर रोने लगीं।

भड़कीं ईशा और एलिस

ईशा और एलिस भड़क गईं। वे कहने लगीं कि वे 24 घंटे अविनाश के साथ रहती हैं और उन्हें उसके साथ बहुत सेफ फील होता है। इसके बाद, ईशा, अविनाश के साथ घर से बाहर निकलने का फैसला लेती हैं। वहीं एलिस को पैनिक अटैक आने लगते हैं। एलिस की हालत देख विवियन उसके लिए पानी लेकर आते हैं। वहीं शिल्पा शिरोडकर उनके मुंह में चीनी डालने की कोशिश करती हैं। बिग बॉस, एलिस को मेडिकल रूम में बुलाते हैं। वहीं अविनाश शो से बाहर चले जाते हैं।

खुश हुईं ईशा और एलिस

अविनाश के जाने के बाद एलिस और ईशा गले मिलकर रोने लगती हैं और तभी बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि घरवालों का राशन और राशन देने वाला, दोनों जेल में हैं। जब एलिस और ईशा जेल की तरफ जाती हैं तब वे अविनाश को देख खुशी से झूम उठती हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टूटा सारा के सब्र का बांध, खुदको मारने लगीं थप्पड़, अरफीन भी हुए इमोशनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More